
काठमांडु, नेपाल. यहां बुधवार सुबह भूकंप आया है। भूकंप सुबह करीब 5.42 मिनट पर भूकंप आया है। इसकी तीव्रता 5.8 बताई जाती है। भूकंप का केंद्र पोखरा से करीब 35 किमी पूर्व था। भूकंप का असर बिहार की उत्तरी सीमा तक दिखने की आशंका है। हालांकि इससे अभी तक किसी के जानो-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
बता दें कि भूकंप का केंद्र बिहार के सेतिया शहर से करीब 300 किमी दूर था। यह जगह नेपाल में है। इसलिए इसका असर बिहार में भी दिखाई दे सकता है। बता देंकि धरती के अंदर टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल से भूकंप आते हैं। वहीं, उल्का प्रभाव, ज्वालामुखी हलचल और अन्य घटनाओं से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर 2.0 या 3.0 तीव्रता का भूकंप खतरनाक नहीं होता। लेकिन आमतौर पर 6 की तीव्रता का भूकंप नुकसान पहुंचाता है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.