होशियारपुर में कोरोना का ब्लास्ट, एक दिन में मिले 33 संक्रमित, सभी श्रद्धालु श्री हजूर साहिब से लौटे थे
कोरोना महामारी के बीच 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 2 मई तक भारत में कोरोना के 37345 केस आ चुके हैं। 1229 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना में 50 श्रद्धालु कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 11:40 AM IST / Updated: May 02 2020, 05:13 PM IST
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 2 मई तक भारत में कोरोना के 37345 केस आ चुके हैं। 1229 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना में 50 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। होशियारपुर में 32 और लुधियाना में 18 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पंजाब का आंकड़ा 741 हो गया है इसमें से 351 श्रद्धालु शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा,1.17 लाख प्रवासी फंसे हैं छत्तीसगढ़ के सीएम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई ट्रेनों का स्वागत किया है, उन्होंने इन श्रमिकों को रेलवे द्वारा नि:शुल्क यात्रा कराए जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने पत्र में रेल मंत्री को लिखा कि राज्य के 1.17 लाख से अधिक प्रवासी कामगार देश के 21 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में फंसे हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों की वापसी के लिए मांगी 28 ट्रेनों की मांग की है।
उत्तर प्रदेश में कुल 2455 केस उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल सक्रिय मामले प्रदेश में 1756 हैं। डिस्चार्ज हुए मरीज 656 हैं। 43 लोगों की अब तक मौत हुई है। कुल मामलों की संख्या 2455 हो गई है। कल भी 11 प्रयोगशालाओं द्वारा पूल टेस्टिंग हुई। 331 पूल में 1607 सैंपल की टेस्टिंग हुई। इसमें से 23 पूल पॉजिटिव मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के 59 केस देहरादून में आज एक नया कोरोना का मामला सामने आया। उत्तराखंड में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 59 हो गई है।
त्रिपुरा में कोरोना के 4 केस त्रिपुरा में अंबासा बीएसएफ इकाई के 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। त्रिपुरा में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 4 हो गए हैं। 2 पहले ही डिस्चार्ज हो चुके हैं, इसलिए हॉस्पिटल में अब 2 सक्रिय मामले हैं।
राजस्थान में कोरोना के 2720 केस राजस्थान में आज 54 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2720 हो गई है।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में 759 लोगों की स्क्रीनिंग दिल्ली की आजादपुर मंडी में मेडिकल टीम लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान ने बताया कि अब तक लगभग 750 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। डॉक्टर मंडी में मौजूद सभी लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे और जो भी लोग संदिग्ध पाए जाएंगे उनकी कोरोना की जांच भी की जाएगी।
ओडिशा में कोरोना के 156 केस जाजपुर में आज कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 156 हो गई है इसमें 100 सक्रिय मामले, 55 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1 मौत शामिल है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1525 मामले आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 33 है।
सीआरपीएफ के 68 और जवान कोरोना संक्रमित 68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है और सीआरपीएफ में कोरोना के मामलों की संख्या 127 हो गई है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है।