जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां शनिवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ शनिवार सुबह से ही चल रही है।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 9:56 AM IST / Updated: May 02 2020, 03:42 PM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां शनिवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ शनिवार सुबह से ही चल रही है। 

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को पुलवामा के दंगेरपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। यहां जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। 
 

 

इस साल सुरक्षाबलों ने 50 आतंकी किए ढेर
पिछले दिनों सेना की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया था कि इस साल सुरक्षाबलों ने 24 अप्रैल तक जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के 50 आतंकियों को ढेर किया है। हालांकि, इस दौरान 17 जवान भी शहीद हुए हैं। 9 नागरिक भी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को मारा है उनमें टॉप कमांडर भी शामिल हैं।

अप्रैल महीने में ढेर हुए 20 से ज्यादा आतंकी : सुरक्षाबलों ने अप्रैल महीने में 20 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है।

अप्रैल महीने में सेना की कार्रवाई 

4 अप्रैल- कुलगाम में सुरक्षाबलों और हिजबुल के 4 आतंकियों के बीच मुठभेड़, चारों आतंकी ढेर। 

7 अप्रैल- सेना ने आमने-सामने की लड़ाई में 5 आतंकियों को किया ढेर। इस मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।

11 अप्रैल- कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, इसमें आतंकी हथियार छोड़कर भाग गए थे।

17 अप्रैल-  राज्य में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई, इसमें चार आतंकियों को मार गिराए गया। 

22 अप्रैल- शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर। 

25 अप्रैल- अवंतीपोरा के गोरीपारा इलाके में तीन आतंकी मारे गए।
 
26 अप्रैल- रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक आतंकी ढेर।

27 अप्रैल- सोमवार को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड में तीन आतंकी मारे गए।

28 अप्रैल- शोपियां के जैनपोरा इलाके में दो आतंकी ढेर।

Share this article
click me!