दुनिया का सबसे बड़ा गूगल सर्च इंजन ठप्प, UK और US में आ रही 502 एरर, यूजर्स परेशान

यूके और यूएस में यूजर्स को गूगल सर्चिंग में दिक्कत आ रही है। उन्हें सर्चिंग के दौरान 502 एरर दिखाई दे रही है। इस समस्या का सामना कई यूजर्स को करना पड़ रहा है।

subodh kumar | Published : May 1, 2024 4:49 PM IST / Updated: May 01 2024, 11:31 PM IST

दिल्ली. दुनिया का सबसे बड़ा गूगल सर्च इंजन ठप्प पड़ा है। यूजर्स को कुछ भी सर्च करने में 502 एरर आ रहा है। ये समस्या यूके और यूएस के यूजर्स को अधिक आ रही है। ऐसे में देशभर से कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इस समस्या के बारे में शिकायत दर्ज कराते नजर आ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि गूगल सर्च इंजन काम नहीं कर रहा है। उन्हें गूगल में सर्च करने के साथ ही गूगल की अन्य सेवाओं में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनके काम भी प्रभावित हो रहे हैं।

300 यूजर्स को आई परेशानी

Latest Videos

बताया जा रहा है कि यूके में करीब 300 से अधिक यूजर्स को गूगल सर्च में काफी परेशानी हो रही है। ये परेशानी उन्हें मैप्स, क्लासरूम आदि में आ रही है। वे जब कुछ सर्च करने जाते हैं तो उन्हें 502 एरर का सामना करना पड़ता है। जबकि अमेरिका में करीब 1400 से अधिक लोगों ने इस समस्या का सामना करने की बात कही है। खास तौर पर न्यूयॉर्क, डेनवर, कोलोराडो और सिएटल में ये समस्या अधिक आ रही है।

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स को भी परेशानी

इस मामले में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें गूगल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। एक यूजर्स ने तो एक्स पर लिखा कि गूगल डाउन, वहीं एक यूजर्स ने तो सोशल मीडिया पर एरर की फोटो खींचकर शेयर कर दी है। उसने बताया कि गूगल इंजन में सर्च करते समय से नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : सलमान खान गोलीकांड के आरोपी अनुज थापन ने किया सुसाइड, इलाज के दौरान मौत

सोशल मीडिया पर दे रहे अपडेट

गूगल को लेकर आ रही समस्या की जानकारी लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दे रहे हैं। किसी को गूगल मैप्स सर्च करने में दिक्कत का रही है। तो किसी को पढ़ने में क्लास रूम में दिक्कत आ रही है। जैसे ही वे कुछ सर्च करते हैं तो उन्हें 502 एरर नजर आती है।

यह भी पढ़ें : Covishield : कोविशील्ड से हुई मौत का मुआवजा देने की मांग, वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts