53rd GST Council Meeting: डिब्बा वाले दूध और सोलर कुकर पर 12% जीएसटी, प्लेटफार्म टिकट पर टैक्स में छूट, देखिए पूरी लिस्ट

कौंसिल ने डिब्बे वाले दूध पर भी 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में केंद्र सरकार ला सकती है, अगर राज्य सरकारें जीएसटी की दरें तय करेंगी।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 22, 2024 2:57 PM IST / Updated: Jun 23 2024, 02:46 AM IST

53rd GST Council Meeting: जीएसटी कौंसिल की 53वीं मीटिंग शनिवार को हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सोलर कुकर्स पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की गई है। कौंसिल ने डिब्बे वाले दूध पर भी 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है। फायर वॉटर स्प्रिंकलर या किसी प्रकार की स्प्रिंकलर पर भी 12 प्रतिशत जीएसटी का निर्णय लिया गया है। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में केंद्र सरकार ला सकती है, अगर राज्य सरकारें जीएसटी की दरें तय करेंगी।

रेलवे की इन सेवाओं को जीएसटी में छूट

इंडियन रेलवे द्वारा आम आदमी को दी जाने वाली सेवाएं, प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, रिटायरिंग रूम की सुविधा, वेटिंग रूम, क्लोक रूम सेवाएं, बैटरी से चलने वाली कार सर्विस को जीएसटी से छूट का निर्णय लिया गया। इंट्रा-रेलवे सप्लाई को भी जीएसटी की छूट देने का निर्णय लिया गया है।

फेक इनवॉयस पर लगेगी रोक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फेक इनवॉयस पर रोक लगाने के लिए चरणब। तरीके से पूरे देश में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर 31 मार्च 2025 तक टैक्स पेमेंट कर दिया जाता है तो 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए डिमांड नोटिस पर ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा।

दूध का डिब्बा, सभी प्रकार के कार्टन पर 12 फीसदी जीएसटी

जीएसटी कौंसिल ने सभी प्रकार के दूध के डिब्बों पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने की सिफारिश की है। यह दर सभी प्रकार के दूध के डिब्बों पर लागू होगी, चाहें वह स्टील, लोहा, एल्युमीनिम किसी भी पैक में हो। इसी तरह सभी कार्टन बॉक्स और नालीदार और गैर-नालीदार कागज या पेपर बोर्ड दोनों के मामलों पर 12% की एक समान जीएसटी दर निर्धारित करने की भी सिफारिश की गई है। यह हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के सेब प्रोड्यूसर्स को विशेष लाभ देगा। जीएसटी कौंसिल ने फायर वाटर स्प्रिंकलर सहित सभी प्रकार के स्प्रिंकलर पर 12% जीएसटी की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें:

NEET-UG और UGC-NET पेपर लीक से विवादों में घिरे एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह हटाए गए, प्रदीप सिंह खरोला को चार्ज

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup
Amarnath Yatra 2024 : पहली बार बाबा बर्फानी के दरबार आए लोगों का कितना रोमांचक रहा सफर, क्या बदला
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ