दिल्ली पुलिस के ACP ने खुद को गोली मारकर उड़ाया, वजह जानकर हर कोई हैरान

Published : Oct 05, 2023, 08:18 AM IST
delhi police

सार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के 55 वर्षीय असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) ने खुद को गोली मार ली। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह घटना उनके घर पर हुई है। 

Delhi Police. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकार अनिल सिसोदिया ने अपने ही घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। तीन दिन पहले ही अनिल सिसोदिया की पत्नी का निधन हो गया था। माना जा रहा है कि तनाव और अवसाद की वजह से दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने यह घातक कदम उठाया है।

क्या कहती है दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि 55 वर्षीय दिल्ली पुलिस अधिकारी अनिल सिसौदिया की दक्षिण-पूर्वी दिल्ली स्थित उनके आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मारने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में हुई, जहां पर उनका निवास है। मृतक अनिल सिसौदिया दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के पद पर तैनात थे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस के 55 वर्षीय एसीपी की पहचान अनिल सिसौदिया के रूप में हुई है। उन्होंने कथित तौर पर जंगपुरा स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी का तीन दिन पहले ही निधन हो गया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है लेकिन संभवतः यह आत्महत्या का मामला है।

3 दिल पहले ही हुई थी पत्नी की मौत

मृत पुलिस अधिकारी अनिल सिसोदिया की पत्नी का निधन 3 दिन पहले ही हुआ था। माना जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद वे बुरी तरह से टूट गए थे और तनाव-अवसाद से ग्रस्त हो गए। उन्होंने यह कदम अवसाद की वजह से ही उठाया होगा। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या कह रही है लेकिन जांच भी की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में अनिल सिसोदिया ने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। फिलहाल परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उन्हें जानने वाले भी हैरान हैं। 

यह भी पढ़ें

संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का आरोप- गिरफ्तार करने के लिए ऊपर से था आदेश, बेहद दबाव में थे ED अधिकारी

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला