कोरोना पर खुशखबरी : संक्रमित से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, देश में कुल 57.32 लाख संक्रमित

भारत में कोरोना महामारी के बीच खुश करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की तुलना में नए केस की संख्या कम हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 86,508 नए मामले सामने आए हैं। नए केस में 75 फीसदी मामले 10 राज्यों से आए हैं। देश में अब कुल 57.32 लाख संक्रमित हैं।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना महामारी के बीच खुश करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की तुलना में नए केस की संख्या कम हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 86,508 नए मामले सामने आए हैं। नए केस में 75 फीसदी मामले 10 राज्यों से आए हैं। देश में अब कुल 57.32 लाख संक्रमित हैं।

राहत देने वाले आंकड़े
बुधवार को 86 हजार 703 संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 87 हजार 458 मरीज ठीक हो गए। अब 9.66 लाख मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 17 सितंबर को यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 10.17 लाख था, यानी बीते छह दिन में 51 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। 12 सितंबर को सबसे ज्यादा 24 हजार एक्टिव केस बढ़े थे।

Latest Videos

महाराष्ट्र इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है जिसका इस सूची में में 21000 का योगदान है। महाराष्ट्र के बाद अकेले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में क्रमश, 7,000 और 6,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

24 घंटों के दौरान 1,129 मौतें दर्ज की गई
कोविड -19 के कारण पिछले 24 घंटों में हुई मौतों में से 83 फीसदी मौतें 10 राज्यों में हुई हैं। महाराष्ट्र में 479 मौतें हुई हैं और उसके बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब में क्रमशः 87 और 64 मौतें हुईं हैं।

कोरोना के टेस्ट के लिए 1810 लैब
भारत ने पूरे देश में अपने परीक्षण संबंधी बुनियादी ढांचे में काफी वृद्धि की है। अभी तक, 1082 सरकारी और 728 निजी प्रयोगशालाओं सहित देश में 1810 लैब हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11,56,569 परीक्षण किए गए। परीक्षणों की कुल संख्या आज 6.74 करोड़ को पार कर गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग