कोरोना पर खुशखबरी : संक्रमित से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, देश में कुल 57.32 लाख संक्रमित

भारत में कोरोना महामारी के बीच खुश करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की तुलना में नए केस की संख्या कम हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 86,508 नए मामले सामने आए हैं। नए केस में 75 फीसदी मामले 10 राज्यों से आए हैं। देश में अब कुल 57.32 लाख संक्रमित हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 10:21 AM IST / Updated: Sep 26 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना महामारी के बीच खुश करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की तुलना में नए केस की संख्या कम हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 86,508 नए मामले सामने आए हैं। नए केस में 75 फीसदी मामले 10 राज्यों से आए हैं। देश में अब कुल 57.32 लाख संक्रमित हैं।

राहत देने वाले आंकड़े
बुधवार को 86 हजार 703 संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 87 हजार 458 मरीज ठीक हो गए। अब 9.66 लाख मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 17 सितंबर को यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 10.17 लाख था, यानी बीते छह दिन में 51 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। 12 सितंबर को सबसे ज्यादा 24 हजार एक्टिव केस बढ़े थे।

Latest Videos

महाराष्ट्र इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है जिसका इस सूची में में 21000 का योगदान है। महाराष्ट्र के बाद अकेले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में क्रमश, 7,000 और 6,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

24 घंटों के दौरान 1,129 मौतें दर्ज की गई
कोविड -19 के कारण पिछले 24 घंटों में हुई मौतों में से 83 फीसदी मौतें 10 राज्यों में हुई हैं। महाराष्ट्र में 479 मौतें हुई हैं और उसके बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब में क्रमशः 87 और 64 मौतें हुईं हैं।

कोरोना के टेस्ट के लिए 1810 लैब
भारत ने पूरे देश में अपने परीक्षण संबंधी बुनियादी ढांचे में काफी वृद्धि की है। अभी तक, 1082 सरकारी और 728 निजी प्रयोगशालाओं सहित देश में 1810 लैब हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11,56,569 परीक्षण किए गए। परीक्षणों की कुल संख्या आज 6.74 करोड़ को पार कर गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल