
दाहोद. गुजरात के आदिवासी बहुल दाहोद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। शुक्रवार को जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो तो मौके पर पहुंचकर उसने जांच शुरू की। जिन लोगों की हत्या की गई है उसमें पति-पत्नी और उनके चार बच्चे शामिल हैं।
पति का शव खेत में मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वारदात दाहोद के महूडी गांव की है। जहां भरतभाई भलास (40 ) अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। शुक्रवार जब पड़ोसियों ने घर से किसी को बाहर नहीं देखा तो उनको शंका हुई। कुछ लोग जब भरतभाई के घर के अंदर गए तो देखा उसकी पत्नी, बेटी, और तीन बेटे के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। जबकि भरतभाई का शव खेत में पड़ा हुआ था।
जांच में जुटी पुलिस
दाहोद पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक घर पर पति, पत्नी और उनके चार बच्चों के शव मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतीत होती है, शवों की गर्दन के पास पर धारदार हथियारों की चोटें थीं। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.