आदिवासी इलाके में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या, पति-पत्नी और चार बच्चों का काट दिया गला

आदिवासी बहुल दाहोद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

दाहोद. गुजरात के आदिवासी बहुल दाहोद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। शुक्रवार को जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो तो मौके पर पहुंचकर उसने जांच शुरू की। जिन लोगों की हत्या की गई है उसमें पति-पत्नी और उनके चार बच्चे शामिल हैं।

पति का शव खेत में मिला

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वारदात दाहोद के महूडी गांव की है। जहां भरतभाई भलास (40 ) अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। शुक्रवार जब पड़ोसियों ने घर से किसी को बाहर नहीं देखा तो उनको शंका हुई। कुछ लोग जब भरतभाई के घर के अंदर गए तो देखा उसकी पत्नी, बेटी, और तीन बेटे के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। जबकि भरतभाई का शव खेत में पड़ा हुआ था।

जांच में जुटी पुलिस 

दाहोद पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक घर पर पति, पत्नी और उनके चार बच्चों के शव मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतीत होती है, शवों की गर्दन के पास पर धारदार हथियारों की चोटें थीं। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun