6 साल की बच्ची ने 5 बच्चों को दी नई जिंदगी, दिल, लिवर, किडनी सब किया दान; हमलावर ने सिर में मारी थी गोली

दिल्ली की एक 6 साल की बच्ची ने पांच बच्चों को नई जिंदगी दी। उसने दिल, किडनी, लिवर समेत कई अंग दान (Organ Donation) दिए। अज्ञात हमलावर ने बच्ची के सिर में गोली मार दी थी, जिससे वह ब्रेन डेड हो गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 4:48 PM IST / Updated: May 18 2022, 10:20 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली की 6 साल की रोली प्रजापति ने पांच बच्चों को नई जिंदगी दी। नोएडा में अज्ञात हमलावर ने उसके सिर में गोली मार दी थी। डॉक्टर ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। वह नई दिल्ली एम्स की सबसे कम उम्र की अंग दाता बन गई है।
 
रोली को सिर में गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। वह कोमा में चली गई थी, जिसके उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS, New Delhi) में रेफर कर दिया गया। बच्ची को बचाने के असफल प्रयासों के बाद डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया था।

ब्रेन डेड हालत में अस्पताल पहुंची रोली
एम्स के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि साढ़े छह साल की बच्ची रोली 27 अप्रैल को अस्पताल पहुंची थी। उसे गोली लगी थी। गोली उसके दिमाग में फंसी हुई थी, जिससे दिमाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वह लगभग ब्रेन डेड हालत में अस्पताल पहुंची। इसलिए हमने परिवार के सदस्यों से बात की।

Latest Videos

डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों की हमारी टीम ने बच्ची के माता-पिता के साथ बैठकर अंग दान के बारे में बात की। हमने माता-पिता को सलाह दी और उनकी सहमति मांगी कि क्या वे अन्य बच्चों के जीवन को बचाने के लिए अंग दान करने के इच्छुक हैं।

इन अंगों को दिया दान
एम्स के डॉक्टर ने अंगदान करने और पांच लोगों की जान बचाने के लिए रोली के माता-पिता की सराहना की। बच्ची ने लिवर, दोनों किडनी, दोनों कॉर्निया और हृदय वाल्व दान किए। डॉ दीपक गुप्ता ने कहा कि हम बच्ची के माता-पिता के आभारी हैं। अंग दान के बारे अधिक जानकारी नहीं रहने पर भी उन्होंने यह फैसला लिया। वे इस बात को समझते थे कि किसी जान बचानी कितनी जरूरी है। एम्स के न्यूरोसर्जन ने खुलासा किया कि हमने 1994 में यहां खुली दान सुविधा शुरू की थी। मेरी जानकारी के अनुसार पूरी दिल्ली और एनसीआर में हमारे पास इतना युवा अंग दाता नहीं था। डॉ गुप्ता जेपीएनएटीसी ट्रॉमा सेंटर में अंगदान गतिविधियों को भी देख रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले मुस्लिम पक्ष को हिंदू पक्ष के वकील ने दी चुनौती, कहा- फव्वारा है तो चलाकर दिखाएं

वह दूसरे लोगों के जीवन में जीवित रहेगी
अपनी बेटी के अंगों को दान करने के बारे में बात करते हुए रोली के पिता हरनारायण प्रजापति ने कहा कि डॉ गुप्ता और उनकी टीम ने हमें अंग दान के लिए सलाह दी कि हमारी बच्ची अन्य लोगों की जान बचा सकती है। हमने इसके बारे में सोचा और तय किया कि वह दूसरे लोगों के जीवन में जीवित रहेगी और दूसरों को मुस्कुराने का कारण देगी। रोली की मां पूनम देवी ने कहा कि मेरी बेटी भले इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसने दूसरे बच्चों की जान बचाई है।

यह भी पढ़ें- निजी कारणों से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, 2016 में संभाला था पदभार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!