नवंबर 2021 तक आतंकी संगठन ISIS में भारतीय मूल के 66 लड़ाके जुड़े, अमेरिका की रिपोर्ट में खुलासा

Published : Dec 17, 2021, 03:17 PM IST
नवंबर 2021 तक आतंकी संगठन ISIS में भारतीय मूल के 66 लड़ाके जुड़े, अमेरिका की रिपोर्ट में खुलासा

सार

अमेरिका (America) की ओर से जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवंबर तक इस्लामिक स्टेट (Isis) से भारतीय मूल के 66 लड़ाकों के जुड़ने की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी फॉरेन टेरेरिज्म फाइटर (FTF) वर्ष 2020 में भारत नहीं लौटा। 

वाशिंगटन। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) में अबतक 66 भारतीय मूल के लड़ाकों के होने की जानकारी मिली है। यह दावा अमेरिकी विदेश मंत्रालय (American Foreign ministry) ने आतंकवाद (Terrorism) पर जारी नई रिपोर्ट में किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को आतंकवाद पर देशों की रिपोर्ट 2020 जारी की है। रिपोर्ट में एनआईए (NIA) के अलावा भारत की आतंकवाद (Terrorism)रोधी एजेंसियों की सक्रियता की सराहना की गई है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय आतंकवादी ताकतों का पता लगाने और उन्हें रोकने में इन एजेंसियों ने बेहतर काम किया है। रिपोर्ट में कहा गया- एनआईए ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े 34 मामलों की जांच की और 160 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सितंबर महीने में केरल और पश्चिम बंगाल से अलकायदा से जुड़े 10 सदस्य शामिल हैं। 

एयरपोर्ट में डुअल स्क्रीन एक्स रे पर अमेरिका से गठबंधन
ब्लिंकन ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र (UN) सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव यूएनएससीआर 2309 को और हवाई अड्डों (Airports) पर सामान की अनिवार्य ‘डुअल स्क्रीन एक्स रे' से जांच करने के लिए अमेरिका से गठबंधन कर रहा है। अमेरिका की ओर से जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवंबर तक इस्लामिक स्टेट से भारतीय मूल के 66 लड़ाकों के जुड़ने की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी फॉरेन टेरेरिज्म फाइटर (FTF) वर्ष 2020 में भारत नहीं लौटा। भारत-अमेरिका सहयोग की जानकारी देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका भारत सरकार के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना जारी रखेगा, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के जरिये जैसे 17वें आतंकवाद रोधी संयुक्त कार्यबल, अक्टूबर में तीसरा ‘टू प्लस टू' मंत्री स्तरीय वार्ता शामिल है। 

पाकिस्तान की सरजमीं से भारत को निशाना बना रहे आतंकी 
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को निशाना बना रहे आतंकवादी समूहों ने पाकिस्तानी सरजमीं से अपनी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा है। पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर तथा 2008 मुंबई हमले के प्रोजेक्ट मैनेजर साजिद मीर समेत अन्य आतंकवादियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की है। 

यह भी पढ़ें
J&K Terrorism: आतंक के खिलाफ सेना लगातार एक्शन में; 2 और आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर

Bangladesh War 1971: जब नियाजी सर पकड़कर बोले थे-पिंडी ने मरवा दिया; जानिए 9 महीने 9 दिन चले युद्ध की कहानी

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?