"जल्द अरबपति बनने वाले हैं..." ऐसा कहकर 68 साल के बुजुर्ग से की 3 करोड़ की ठगी

Published : May 09, 2025, 02:51 PM IST
68 साल के बुजुर्ग से की 3 करोड़ की ठगी

सार

Online Scam: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कुछ लोगों ने 68 साल के बुजुर्ग से 3.75 करोड़ की ठगी की। नकली वेबसाइट और फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए बुजुर्ग को फंसाया गया।

डिजिटल दौर में जहां तकनीक ने लोगों की जिंदगी आसान बना दिया है तो वहीं कुछ लोग इसका बहुत गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 68 साल के एक बुजुर्ग ऑनलाइन ट्रेडिंग के धोखे में आकर लगभग 3.75 रुपए गंवा बैठे।

68 साल के बुजुर्ग को ठगा

68 साल के बुजुर्ग को एक नकली वेबसाइट पर ट्रेडिंग करने के लिए कहा गया और उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 50 से ज्यादा फर्जी लोग शामिल थे। ये लोग झूठी कमाई की कहानियां शेयर करके भरोसा जीतने की कोशिश कर रहे थे।

बुजुर्ग से की 3 करोड़ की ठगी

शुरुआत में बुजुर्ग को मुनाफा दिखाया गया जिससे उन्हें इसपर भरोसा हो गया। इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2025 तक 11 बार में करीब 3.75 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो स्कैमर्स ने अलग-अलग बहाने बनाए और और पैसा लगाने का दबाव डालते रहे। जब बुजुर्ग को पूरा माजरा समझ आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: UP में कहां की रहने वाली है कर्नल सोफिया कुरैशी? ऑपरेशन सिंदूर की हीरोइन

अरबपति का सपना दिखाकर पैसे मंगवाए

ठगों ने एक 68 साल के बुजुर्ग को जल्दी अरबपति बनने का झांसा देकर उनसे लगातार पैसे मंगवाए। शुरू में उन्हें मुनाफा मिलने का भरोसा दिलाया गया लेकिन जब बुजुर्ग ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो ठग टालमटोल करने लगे। जब कोई रास्ता नहीं बचा तो बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा जिससे यह पूरा मामला सामने आया।

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?