भारत: तेजी से बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 693 पॉजिटिव और 30 मौत, 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया

भारत में कोरोना के केस पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, पिछले 24 घंटों में 693 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 11:19 AM IST / Updated: Apr 06 2020, 04:55 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के केस पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, पिछले 24 घंटों में 693 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है। इसमें 1445 मामले तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76% और महिलाओं में 24% मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया, पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया। 

कोरोना से 109 मौत, 24 घंटे में 30 मौत

लव अग्रवाल ने बताया, कोरोना से मौतों की संख्या 109 है। कल कोरोना से 30 लोग मारे गए। 60 साल से अधिक आयु के लोगों में 63% मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30% और 7% 40 वर्ष से कम आयु में  7% है।

पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुंचाया गया

कोरोना वायरस के दौरान अब तक पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुंचाया गया है। 13 राज्यों में 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 8 राज्यों में 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल बांटा गया है।

- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कोरोना के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर किया गया है। 8-9 अप्रैल को 2.5 लाख किट डिलीवर होंगे। 

- गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, हमने 25,000 तब्लीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को क्वारंटाइन कर दिया है। हरियाणा के 5 गांव जहां वे गए थे उन्हें भी सील कर दिया गया है।

मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

सोमवार को मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया। एक साल के लिए सांसदों के वेतन में 30% कटौती की जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री भी शामिल हैं। वहीं, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल अपनी इच्छा से 30 फीसदी कम वेतन लेंगे। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी।प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पहला वेतन कटौती का और दूसरा 2 साल सांसद निधि ना देने का। सरकार वेतन कटौती के लिए अध्यादेश लेकर आएगी जिसके तहत, सांसदों की 30 फीसदी सैलरी कटेगी।

Share this article
click me!