बेंगलुरु के 7 स्कूलों को मिली बम धमाके की धमकी, पुलिस ने छात्रों को निकाला, चल रही तलाशी

बेंगलुरु के सात स्कूलों को ईमेल द्वारा बम धमाके की धमकी (Bomb threat ) मिली है। पुलिस ने स्कूलों से छात्रों को निकाल दिया है। बम निरोधी दस्ते को स्कूलों में भेजा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 8:51 AM IST / Updated: Apr 08 2022, 04:58 PM IST

बेंगलुरु । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के सात स्कूलों को बम धमाके (Bomb Threat ) की धमकी मिली है। धमकी ईमेल द्वारा दी गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। स्कूलों से छात्रों को निकाला गया है। बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत के अनुसार बेंगलुरु के बाहरी इलाके के कुछ स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

ईमेल में लिखा है, "आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ध्यान दें, यह कोई मजाक नहीं है। यह कोई मजाक नहीं है। आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। तुरंत पुलिस को बुलाओ। सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है। देर मत करो। अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है।”

Latest Videos

पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि बम निरोधक दस्ते जांच के लिए गए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या मौके पर कुछ मिला है, आयुक्त ने कहा, "ईमेल के आधार पर हमारी टीम मौके पर वहां जांच कर रही है। जब और जानकारी आएगी तो इसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।"

यह भी पढ़ें- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स सेक्टर 2025 तक देगा 1.6 लाख रोजगार, केंद्र ने बनाई टास्क फोर्स

इन स्कूलों को मिली धमकी
एक तकनीकी टीम मेल ट्रेल की जांच कर रही है। पुलिस बेंगलुरु के हेब्बागोडी के पास के स्कूलों की तलाशी ले रही है। बम निरोधक दस्ते को अभी तक कोई बम नहीं मिला है। पुलिस ने स्कूलों से स्टाफ और बच्चों को भी हटा दिया। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा में गड़बड़ी न हो। जिन स्कूलों को धमकी मिली, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, सुलकुंटे, गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, महादेवपुरा, न्यू एकेडमी स्कूल, मराठाहल्ली, एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल, हेनूर और इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा शामिल हैं।

अलग-अलग आईडी से भेजे गए ईमेल
बेंगलुरु पूर्वी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ ए सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा कि बम की धमकी के सभी ईमेल अलग-अलग ईमेल आईडी से भेजे गए हैं। हमने अब तक लगभग 8 स्कूलों की तलाशी ली है, जिनमें से अधिकांश बेंगलुरु के पूर्वी हिस्से से हैं। यह संयोग हो सकता है। इससे पहले भी हमारे पास परीक्षा के दौरान इस तरह के फर्जी कॉल आए हैं। 

माता-पिता और छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। हमने सभी स्कूलों की जांच की है और कुछ नहीं मिला। प्रथम दृष्टया यह एक फर्जी कॉल प्रतीत होता है, लेकिन हम किसी भी बात को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हमने अपने बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड को सभी स्कूलों में भेज दिया है, वे जल्द ही अपना काम पूरा कर लेंगे। ईमेल आईडी के स्रोत को खोजने के लिए 2 टीमें काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- अगरतला - अखौरा रेल प्रोजेक्ट : भारत ने पूरा किया काम, बांग्लादेश की तरफ से धीमी रफ्तार पर रेल मंत्री नाराज

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता