
नई दिल्ली. दिल्ली में 9 अप्रैल के दिन कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 51 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 720 पर पहुंच गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित लोगों में से 430 लोग निजामुद्दीन में मार्च में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि 25 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया।
दिल्ली में कोरोना के कुल 720 केस
दिल्ली में आज 51 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 720 हो गई है (इसमें 12 मौतें और 25 डिस्चार्ज लोग शामिल हैं)। दिल्ली पुलिस ड्रोन की मदद से दरियागंज इलाके में लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति को मॉनीटर कर रही है।
21 इलाकों में कंटेनमेंट लागू
दिल्ली में ऐसे 21 इलाकों की पहचान की गई है जिनमें कंटेनमेंट लागू किया गया है। कंटेनमेंट मतलब ऐसे इलाके जहां कोरोना के कुछ मरीज मिलते हैं और उस इलाके को सील कर दिया जाता है। ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
कोरोना की चपेट में डॉक्टर
सफदरजंग अस्पताल की 2 डॉक्टरों के साथ उनके इलाके के लोगों ने ये कहकर दुर्व्यवहार किया कि वो कोरोना का इलाज करती हैं और अपने इलाके में भी कोरोना फैला देंगी। जिस व्यक्ति ने उनके साथ बतमीजी की थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
- दिल्ली में एक डॉक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ सदस्य और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक सफाई कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। कुल 21 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। भर्ती 19 मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।अस्पताल के 45 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया है।
- दिल्ली के बंगाली मार्केट और आसपास के इलाके को सील किया गया है। पुलिस यहां लोगों से घरों से बाहर ना आने की अपील कर रही है। पालन ना करने वाले पर कार्रवाई की जा रही है। जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर की लिस्ट पैम्फलेट के जरिए जारी की गई है लोग उससे अपना सामान मंगा सकते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.