Independence Day 2025: 8 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का खास अंदाज, हेलीकॉप्टरों ने बरसाए फूल

Published : Aug 15, 2025, 02:52 PM ISTUpdated : Aug 15, 2025, 03:00 PM IST

15 August 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किला से राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम ने 1 लाख करोड़ रुपए की रोजगार योजना की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान वायुसेना के Mi-17 हेलीकॉप्टरों ने फूलों की बारिश की। देखें 10 तस्वीरें

PREV
110
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरे देश के नौजवानों, आज 15 अगस्त है और आज के ही दिन हम अपने देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की योजना शुरू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है।”

फोटो- लाल किला से देशवासियों को प्रणाम करते पीएम नरेंद्र मोदी।

210
पहली नौकरी मिलने पर सरकार देगी 15 हजार रुपए

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी मिलने पर युवाओं को सरकार की ओर से सीधे 15000 रुपए दिए जाएंगे। ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

फोटो- भाषण समाप्त करने के बाद नरेंद्र मोदी लोगों के पास गए और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

310
रोजगार देने वाली कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहन

पीएम मोदी ने कहा, "इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवक-युवतियों को सरकार की ओर से 15,000 रुपए मिलेंगे। जो कंपनियां अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेंगी, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।"

फोटो- लाल किला से देश को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी एनसीसी कैडेट्स के पास गए। उनसे बातचीत की।

410
3.5 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे

पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना युवाओं के लिए लगभग 3.5 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा करेगी। इस योजना से न केवल नौकरी चाहने वालों को लाभ होगा बल्कि निजी कंपनियों को अधिक लोगों को नियुक्त करने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा।”

फोटो- पीएम नरेंद्र मोदी केसरिया रंग का साफ पहनकर लाल किला आए थे।

510
इस साल बाजार में आएंगे मेड इन इंडिया चिप्स

पीएम ने कहा, "सेमीकंडक्टर फैक्टरी का विचार 50-60 साल पहले आया था। यह फाइलों में ही रह गया। इस विचार की भ्रूण हत्या हो गई। हमने 50-60 साल गंवा दिए।" उन्होंने कहा कि भारत अब चिप्स बनाने के लिए मिशन मोड में काम कर रहा है और इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया चिप्स बाजार में आ जाएंगे।

फोटो- प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड 103 मिनट लंबा भाषण दिया। इसके बाद लोगों से मिलने पहुंचे।

610
दीवाली में देशवासियों को मिले बड़ा तोहफा

टैक्स सुधारों की बात करते हुए पीएम ने कहा कि सरकार इस वर्ष दिवाली तक जीएसटी में अगली पीढ़ी के रिफॉर्म लाएगी। लोगों को दीवाली में बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा। ये सुधार जीएसटी संरचना को सरल बनाएंगे, अनुपालन में सुधार करेंगे और लोगों और व्यवसायों के लिए लेनदेन को आसान बनाएंगे।

फोटो- भाषण देने के बाद नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने आए लोगों के करीब गए।

710
किसानों के हितों नहीं होगा समझौता

नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार अपने किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगी। किसान और मछुआरे हमारी पहली प्राथमिकता हैं। जब बात हमारे किसानों के हितों की हो तो भारत कभी कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा। मोदी दीवार बनकर खड़ा है।

फोटो- लाल किला पर पीएम मोदी ने लगातार 12वीं बार झंडा फहराया

810
अमेरिकी कृषि और डेयरी प्रोडक्ट के लिए नहीं खुलेगा भारत का बाजार

पिछले सप्ताह भी प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह किसानों के हितों की रक्षा के लिए व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकाने को तैयार हैं। अमेरिकी कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए अपने घरेलू बाजार को खोलने के ट्रंप के दबाव के आगे झुकने में भारत की अनिच्छा के कारण यह व्यापार समझौता अटका हुआ है।

फोटो- लाल किला पर राष्ट्र प्रथम का बड़ा पोस्टर लगाया था।

910
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से किसानों को मिला लाभ

पीएम मोदी ने बताया कि कृषि क्षेत्र में सरकार ने लगभग 100 जिलों की पहचान की है जहाँ किसानों को अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "उन्हें मजबूत करने के लिए, हमने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू की है।"

फोटो- वायुसेना के Mi-17 हेलीकॉप्टरों ने लाल किला पर फूलों की बारिश की।

1010
10 गुना बढ़ेगी परमाणु ऊर्जा क्षमता

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम जानते हैं कि अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए हम कई देशों पर निर्भर हैं। लेकिन एक सच्चे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए हमें ऊर्जा स्वतंत्रता हासिल करनी होगी। पिछले 11 वर्षों में हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 30 गुना बढ़ गई है। दस नए परमाणु रिएक्टर बनाए जाएंगे। जब तक भारत अपनी आजादी के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा, तब तक हमारा लक्ष्य अपनी परमाणु ऊर्जा क्षमता को दस गुना बढ़ाना है।”

फोटो- पुष्प वर्षा करने आए दो हेलीकॉप्टर में से एक पर तिरंगा और दूसरे पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लगा था।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories