झारखंड के आठवीं पास शख्स बना करोड़पति, रातोंरात चमकी दर्जी की किस्मत

सार

Dream 11: ड्रीम 11 ने झारखंड के कई युवाओं को करोड़पति बनाया है। चतरा के दर्जी शाहिद ने 49 रुपए लगाकर 3 करोड़ रुपए जीत लिए। 

Dream 11:रांची- ड्रीम 11 ने झारखंड के कई युवाओं की किस्मत बदल दी है और अब वह रातोंरात करोड़पति बन चुके हैं। ड्रीम 11 पर टीम बनाकर इन्होंने बड़ी रकम जीती है। चतरा का दर्जी शाहिद इस मामले में पहला युवा नहीं है। इससे पहले हजारीबाग और गिरिडीह के भी कई युवाओं ने ड्रीम 11 से अपनी किस्मत चमकाई और वे भी करोड़पति बन चुके हैं। हालांकि, यह एक जोखिमभरा खेल है, और हर विजेता यह सलाह देता है कि इसे खेलते समय पूरी सोच-समझ के साथ निर्णय लें, क्योंकि बिना सावधानी के खेलना बड़ा नुकसान भी कर सकता है।

49 रुपए से तीन करोड़ रुपए जीते

चतरा जिले के दर्जी शाहिद की किस्मत रातोंरात बदल गई। उसने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर महज 49 रुपए से तीन करोड़ रुपए जीत लिए। मार्च 2025 में आईपीएल के पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच में उसने यह सफलता हासिल की। शाहिद का कहना है कि करोड़पति बनना उसके लिए किसी सपने से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: "गंभीर जांच हुई तो कर्नाटक के कई मंत्री फंसेंगे": बीजेपी सांसद शेत्तर का हनी ट्रैप पर आरोप

Latest Videos

आठवीं पास सोनू की बदली किस्मत

हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के करमाटांड़ गांव के सोनू कुमार ड्रीम इलेवन से करोड़पति बन चुके हैं।सोनू कुमार ने ड्रीम इलेवन से करोड़पति बनकर अपनी किस्मत बदल दी। आठवीं पास सोनू ने 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में 49 रुपए की टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते। वह लंबे समय से ड्रीम इलेवन पर टीम बनाता था, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। इस बार उसने चार टीम बनाई, जिनमें से एक टीम ने टॉप पर आकर उसे करोड़पति बना दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tariff War: अमेरिका के खिलाफ चीन का तगड़ा एक्शन, एक्सपर्ट Abhishek Khare से जानें 'ड्रैगन' का प्लान
Ram Navami Ayodhya : श्रद्धालुओं पर ड्रोन से हो रही सरयू जल की बौछार, हर तरफ राम नाम की गूंज