NIA ने बंगाल- केरल से अलकायदा के 9 आतंकी किए गिरफ्तार, पाकिस्तान में बैठे आकाओं ने बनाया कट्टरपंथी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प. बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इन जगहों पर छापेमारी के बाद एनआईए ने अल कायदा के 9 आतंकी को भी गिरफ्तार किया है। 

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प. बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इन जगहों पर छापेमारी के बाद एनआईए ने अल कायदा के 9 आतंकी को भी गिरफ्तार किया है। 

एनआईए ने बताया, शुरुआती जांच में पता चला है कि इन ऑपरेटिव्स को पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों ने सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी बनाया है। इन्हें एनसीआर समेत कई जगहों पर हमला करने के लिए प्रेरित किया गया था।
 

Latest Videos

 

पैसे इकट्ठा करने में जुटा था मॉड्यूल
एनआईए के मुताबिक, मॉड्यूल सक्रिय रूप से पैसा इकट्ठा करने में जुटा था। गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से देश के विभिन्न हिस्सों में संभावित आतंकी हमलों की साजिश नाकाम हो गई है।  

गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास से बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, घर पर विस्फोटक बनाने के लिए किताबें मिली हैं। 

ये आतंकी हुए गिरफ्तार
एनआईए के मुताबिक, प बंगाल के मुर्शीदाबाद से ल्यू यीन अहमद, अबु सुफियान और केरल से मुशर्रफ हुसैन और मुर्शीद हसन समेत 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद