कोलकाता: रेलवे बिल्डिंग में लगी आग, 9 की मौत, ममता ने कहा- मृतक के परिजनों को देंगे 10 लाख रू

कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग की 17वीं मंजिल पर आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पर आग पर काबू पा लिया गया है। फायर और इमरजेंसी सर्विस मंत्री सुजीत बासु के अनुसार, मरने वालों में चार फायर फाइटर, दो आरपीएफ जवान और कोलकाता पुलिस का एक एएसआई है।

कोलकाता. कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग की 17वीं मंजिल पर आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पर आग पर काबू पा लिया गया है। फायर और इमरजेंसी सर्विस मंत्री सुजीत बासु के अनुसार, मरने वालों में चार फायर फाइटर, दो आरपीएफ जवान और कोलकाता पुलिस का एक एएसआई है।

ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी मौके पर पहुंची। सीएम के मुताबिक, फायर फाइटर आग पर काबू पाने के लिए 13वें फ्लोर पर चढ़े थे, जहां पर आग लगी थी। उन्होंने लिफ्ट का इस्तेमाल किया। लेकिन जब वे 13वें फ्लोर पर पहुंचे तो उनका दम घुटने लगा। 

Latest Videos

 

10 लाख रु. की अनुग्रह राशि 
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, यह बहुत दुखद है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
 
कोलकाता में क्या हुआ था
कोलकाता पुलिस को आग लगने के बारे में सबसे पहले सोमवार शाम 6.10 बजे सूचित किया गया था। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। 

न्यू कोइलाघाट इमारत की 13 वीं मंजिल पर आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आग का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts