मोदी सरकार के 9 साल: झोला उठाने से लेकर पाकिस्तान की हेकड़ी निकालने तक, पीएम के 10 सबसे जबरदस्त बयान

मोदी सरकार 26 मई को 9वीं सालगिरह मना रही है। इस बीच पीएम मोदी के कई ऐसे बयान सामने आए जो खूब चर्चाओं में रहें। हालांकि कुछ पुराने बयान भी जमकर वायरल हुए। पीएम मोदी का झोला उठाकर चलने और पाकिस्तान की हेकड़ी निकालने वाला बयान तो लोगों ने खूब पसंद किया।

लखनऊ: पीएम मोदी के कार्यकाल की 9वीं सालगिरह 26 मई को है। 26 मई 2014 में नरेंद्र मोदी ने देश के पीएम के तौर पर पहली बार शपथ ली थी। पीएम मोदी के इस कार्यकाल में उनके कई ऐसे बयान चर्चाओं में रहे जिन्हें लोगों ने जमकर शेयर किया। आइए इन बयानों को लेकर जानते हैं।

'पाकिस्तान की निकाली हेकड़ी, कटोरा लेकर घूमने को किया मजबूर'

Latest Videos

भारत ने पाकिस्तान से डरने की नीति को छोड़ दिया। वरना आए दिन कहते थे हमारे पास न्यूक्लियर बटन है। तो हमारे पास क्या है, ये दिवाली के लिए रखा है क्या। हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया है। वरना आए दिन हिंदुस्तान में धमके करते रहते थे। कभी अजमेर तो कभी समझौता एक्सप्रेस तो कभी काशी, अयोध्या, जम्मू में धमाका होता था। लेकिन अब सब बंद है। पुलिसवाले वही हैं लेकिन यह बंद हुआ। इसका कारण आपके वोट की ताकत है। हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी। उसे कटोरा लेकर दुनियाभर में घूमने को मजबूर कर दिया है। 

 

'मैं रोज खाता हूं कई किलो गाली'

पीएम मोदी ने 2022 में दिए भाषण में कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आप थकते नहीं हो? तो मैंने उनसे कहां मैं रोज 2 किलो- ढाई किलो गालियां खाता हूं। परमात्मा ने मेरे भीतर ऐसी रचना की है, ईश्वर ने ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह सारी गालियां प्रोसेस होकर न्यूट्रीशन में कनवर्ट हो जाती हैं। एक सकारात्मक ऊर्जा बन जाती है। जो जनता की सेवा में काम आती है। जो दिन रात गाली देते हैं और नई-नई गालियां खोजते हैं उन्हें कहना चाहता हूं अगर आप मोदी को कितनी ही गालियां दीजिए हम हजम कर जाएंगे। भाजपा को गाली दीजिए हमें कोई समस्या नहीं है हम ऐसे ही बड़े हुए हैं। लेकिन तेलंगाना के लोगों को गाली दी तो लेने के देने पड़ जाएंगे। 

 

'देश को लूटने वालों को जेल के दरवाजे तक ले गया'

पीएम मोदी ने 31 मार्च 2019 को दिए भाषण में कहा कि ‘जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें पाई-पाई लौटाना पड़ेगा। 2014 से सारी चीजें इकट्ठा करना, सबको समेटना। अफसर भी वही थी जिन्होंने कभी न कभी उनके साथ काम किया था। 2014 से मैं इन्हें जेल के दरवाजे तक ले गया। कोई जमानत पर है तो कोई डेट ले रहा है। लोग चक्कर काट रहे हैं। 2014 से मेहनत हुई, पुराने अफसर गए और नए अफसर आए तो कागज भी हाथ लगे। 2014 से इन्हें जेल के दरवाजे तक ले जाया गया।’ 

 

पीएम मोदी ने कहा- लोकतंत्र को चाहिए मजबूत मीडिया

पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए। हालांकि इस बीच उनके एक पुराने बयान का वीडियो भी चर्चाओं में रहा जिसमें वह कहते हैं कि लोकतंत्र में मीडिया ताकतवर नहीं होगा तो लोकतंत्र चलेगा नहीं। ऐसा डरपोक मीडिया देश को नहीं चाहिए। मजबूत मीडिया देश को चाहिए, डटकर के खड़ा रहे। भागने वाली बात मत करो। हालांकि यह वीडियो पहले का है। लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान यह खूब चर्चाओं में रहा।

'वो कहते हैं मर जा मोदी, देश कह रहा मोदी मत जा'

कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने की ख्वाहिश कर रहे हैं। लेकिन जहां मौका मिलता है कमल खिलता ही जा रहा है। कुछ लोग कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं, वो बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं। ये कट्टर लोग कहते हैं- मर जा मोदी। देश कह रहा है... मत जा मोदी। 

 

'देश देख रहा एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है'

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद इसी साल पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। इस बीच जब विपक्ष ने नारेबाजी की तो पीएम मोदी ने सीना ठोकते हुए कहा कि सभापति जी देश देख रहा है एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है। नारे बोलने के लिए भी इनको (सांसदों को) बदलना पड़ता है। दो मिनट एक बोलता है फिर दूसरा। और इधर घंटे भर से आवाज दबी नहीं है।

'मैं आम परिवार से, मेरी कोई औकात नहीं'

गुजरात चुनाव के दौरान 2022 में पीएम मोदी ने कांग्रेस के औकात वाले बयान का जवाब दिया। पीएम मोदी ने सभा में कहा कि कांग्रेस कहती है मोदी को औकात दिखा देंगे। यह अहंकार है। वे राजपरिवार से हैं, मैं आम परिवार से हूं। जनता का सेवक हूं। मेरी पहले से कोई औकात नहीं है।

'मैं तो फकीर हूं झोला उठाकर चल दूंगा'

8 नवबंर को नोटबंदी के बाद 3 दिसंबर 2016 को जब पीएम मोदी मुरादाबाद में रैली को संबोधित करने पहुंचे तो उनका एक बयान काफी चर्चाओं में रहा। पीएम ने मंच से कहा कि हम हमेशा लाइन में लगे रहें, बस एक आखिरी बार कतार झेल लो देश बदला जाएगा। इसी बीच पीएम ने मंच से विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं तो फकीर हूं, झोला उठाकर चल दूंगा।

कर्नाटक चुनाव में चर्चाओं में रहा बजरंगबली पर दिया बयान

कर्नाटक चुनाव में भले ही बीजेपी को जीत न मिली हो लेकिन पीएम मोदी का बयान काफी चर्चाओं में रहा। कर्नाटक में पीएम मोदी ने जनसभा में कहा था कि दुर्भाग्य है कांग्रेस ने हनुमानजी को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। इन्होंने पहले श्री राम को ताले में बंद किया था।

'आतंकियों को पता हैं मोदी उन्हें पाताल से खोजकर देगा सजा'

आतंकियों के खिलाफ पीएम मोदी ने हमेशा ही कड़ा रवैया रखा। उन्होंने 2019 में अमरोहा में रैली के दौरान कहा था कि बीते 5 साल में धमाके रुक गए हैं। क्योंकि आतंकियों को पता है कि दिल्ली में आपने साफ नियत वाला चौकीदार बैठा दिया है। आतंकी जानते हैं कि वो एक गलती करेंगे और मोदी उन्हें पाताल से खोजकर सजा देगा। मोदी आतंक को वोटबैंक में नहीं तौलता।

New Parliament Building: 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे नए संसद भवन का इनोग्रेशन, किस मंदिर से मेल खाती है इस बिल्डिंग की डिजाइन?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News