भारत की नई संसद की बिल्डिंग बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को करेंगे।
Parliament new building inauguration: भारत की नई संसद की बिल्डिंग बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को करेंगे। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की बात कहते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। हालांकि, दो दर्जन से अधिक दलों ने नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का ऐलान किया है। आईए जानते हैं कि कौन-कौन दल उद्घाटन समारोह में शामिल होगा...
पार्टियां जो नए संसद भवन के उद्घाटन का हिस्सा होंगी
एनडीए
1. भाजपा
2. शिवसेना (शिंदे)
3. नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय
4. राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी
5. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
6. जन-नायक पार्टी
7. एआईडीएमके
8. आईएमकेएमके
9. आजसू
10. आरपीआई
11. मिजो नेशनल फ्रंट
12. तमिल मनीला कांग्रेस
13. आईटीएफटी (त्रिपुरा)
14. बोडो पीपुल्स पार्टी
15. पट्टाली मक्कल कच्ची
16. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
17. अपना दल
18. असम गण परिषद
गैर-एनडीए दल
1. लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान)
2. बीजद
3. बसपा
4. टीडीपी
5. वाईएसआरसीपी
6. अकाली दल
7. जेडीएस