पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बीते 2014 को बनी थी। दूसरी बार 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देश ने प्रचंड बहुमत के साथ मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए जनादेश दिया था।
9 years of Modi government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का नौ साल 30 मई को पूरा हो रहा है। बीजेपी सरकार के 9 साल पूरा होने पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को बधाई देने की होड़ मची हुई है। बधाई देने वालों व सरकार की सराहना करने वालों का प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि उन लोगों का आभार जो उनके बतौर पीएम नौ साल के कार्यकाल की सराहना कर रहे हैं। इस तरह का स्नेह मिलना हमेशा विनम्र होता है और उन्हें लोगों के लिए और भी अधिक मेहनत करने की ताकत देता है।
प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट...
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'सुबह से मैं #9YearsOfModiGovernment पर कई ट्वीट देख रहा हूं, जिसमें लोग 2014 के बाद से हमारी सरकार के बारे में जो कुछ भी सराहना कर रहे हैं, उसे हाईलाइट कर रहे हैं। ऐसा स्नेह मिलना हमेशा विनम्र होता है और इससे मुझे काम करने की ताकत भी मिलती है।'
मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल पूरा होने जा रहा..
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बीते 2014 को बनी थी। दूसरी बार 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देश ने प्रचंड बहुमत के साथ मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए जनादेश दिया था। बीजेपी सरकार 30 मई को अपने लगातार दो कार्यकालों के नौ साल पूरा करने जा रही है। नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। दूसरे कार्यकाल के लिए पीएम मोदी ने 30 मई 2019 को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी।
बीजेपी देशभर में कार्यक्रम करेगी आयोाजित...
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने दर्जनों कार्यक्रम पूरे देशभर में करने का फैसला किया है। भाजपा ने 30 मई से एक महीने के लिए पूरे देश में एक जन संपर्क कार्यक्रम शुरू करेगी। यही नहीं पार्टी की ओर से 30 मई से 30 जून तक पूरे देश में 50 के आसपा रैलियां भी की जाएगी। आधा दर्जन के आसपास की रैलियों को पीएम नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। दरअसल, चुनावी साल में प्रवेश करने के साथ बीजेपी पूरे इलेक्शन मोड में आ चुकी है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल होने है। इसलिए इस अभियान का उद्घाटन 31 मई को राजस्थान के अजमेर में होगा। इस रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इसके अलावा अन्य रैलियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: