2026 से भारत के इन शहरों में शुरू होगी e-air taxis, 90 मिनट की यात्रा 7 मिनट में होगी पूरी

भारत में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज द्वारा 2026 से ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। इससे दिल्ली जैसे शहर में 90 मिनट की यात्रा सिर्फ 7 मिनट में पूरी होगी।

नई दिल्ली। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (InterGlobe Enterprises) ने घोषणा की है कि वह 2026 तक भारत के कई शहरों में ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी शुरू करेगी। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज को भारत की इंडिगो एयरलाइन और अमेरिका की आर्चर एविएशन का समर्थन है।

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने बताया है कि वह ऐसे इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगी जो हेलीकॉप्टर की तरह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है। इसे ऑपरेट करने के लिए रनवे की जरूरत नहीं है। कंपनी के अनुसार यह शहरी यातायात में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह यात्रा का एक तेज, पर्यावरण-अनुकूल और भीड़-मुक्त विकल्प देगा। यात्रा का खर्च सड़क पर चलने वाली टैक्सी जितना ही होगा।

Latest Videos

भारत की इंडिगो एयरलाइन और अमेरिका की आर्चर एविएशन के समर्थन से इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज बनाया गया है। आर्चर एविएशन को स्टेलेंटिस, बोइंग और यूनाइटेड एयरलाइंस जैसी प्रमुख कंपनियों से समर्थन मिलता है। यह इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग विमान बनाने में माहिर है।

 

 

90 मिनट की यात्रा 7 मिनट में होगी पूरी

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की योजना भारत में मिडनाइट नाम के ई-एयरक्राफ्ट से टैक्सी सेवा शुरू करने की है। इसमें चार यात्रियों और एक पायलट के बैठने की जगह है। इसका रेंज 160 किलोमीटर है। कंपनी की योजना दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 200 विमानों के साथ परिचालन शुरू करने की है। दिल्ली जैसे शहर में सड़क मार्ग से टैक्स से जाने से जहां 60-90 मिनट लगते हैं। उतनी ही दूरी को ई-एयर टैक्सी से 7 मिनट में तय की जा सकेगी।

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज का इरादा यात्री सेवाओं से साथ ही कार्गो, लॉजिस्टिक्स, चिकित्सा, आपातकालीन और चार्टर सेवाएं देने का भी है। आर्चर एविएशन ने पहले अमेरिकी वायु सेना से एक बड़ा सौदा हासिल किया है। इसने संयुक्त अरब अमीरात में एयर टैक्सी सेवाएं शुरू करने के अपने इरादे की घोषणा की है।

पर्यावरण को होगा लाभ

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने कहा है कि ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सियों से पर्यावरण को लाभ होगा। इलेक्ट्रिक से चलने के चलते इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। यह स्वच्छ और अधिक टिकाऊ शहरी वातावरण में योगदान देगा। इलेक्ट्रिक एयर टैक्सियां प्रदूषण कम करने और यातायात की भीड़ से निपटने के लिए समाधान पेश करती हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh