हारेगा Corona: वैक्सीनेशन का आंकड़ा 97.14 करोड़ के पार, राज्यों तक पहुंचे 100 करोड़ डोज

कोरोना संक्रमण (corona infection) के खिलाफ लड़ाई में भारत ऐतिहासिक कदम बड़ा चुका है। अब तक देश में 97.14 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं, जबकि राज्यों को 100 करोड़ डोज भेजे जा चुके हैं।

नई दिल्ली. Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत सबसे मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 30,26,483 खुराकें लगाने के साथ 15 अक्टूबर को 7 बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 97.14 करोड़ (97,14,38,553) के पार पहुंच गया है। इसे 95,66,873 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। राज्यों के पास 100 करोड़ डोज पहुंचाए जा चुके हैं।

जानें देश में कोरोना का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटों में 19,391 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,33,82,100 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.07 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है। लगातार 110 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-7 नई रक्षा कंपनियों की लॉन्चिंग:मोदी बोले-'राष्ट्र को अजेय बनाने जो लोग दिन-रात खपा रहे वे इससे मजबूत होंगे'

देश में मिले सिर्फ 16 हजार नए केस 
पिछले 24 घंटों में कुल 16,862 दैनिक नये मामले दर्ज किए गए। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2,03,678 है, जो 216 में दिनों में न्यूनतम हैं। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.60 प्रतिशत हैं।

यह भी पढ़ें-RSS मुख्यालय में बोले भागवत-'जनसंख्या का असंतुलन देश की एक बड़ी समस्या, आतंकवादियों का बंदोबस्त करना होगा'

जांचें बढ़ाई गईं
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,80,148 जांच की गईं। भारत ने अब तक 58.88 करोड़ से अधिक (58,88,44,673) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.42 प्रतिशत है, जो पिछले 112 दिनों में 3 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.43 प्रतिशत है। वह भी पिछले 46 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 129 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

राज्यों के पास 100 करोड़ डोज
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 100 करोड़ से अधिक ( 1,00,35,96,665) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 10.53 करोड़ से अधिक (10,53,11,155) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

यह भी पढ़ें-बॉयज हॉस्टल के भूमिपूजन में बोले PM-गुजरात की धरती पर बापू ने 'रामराज्य' वाले समाज की कल्पना की थी

21 जून से शुरू हुआ था कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान
कोविड-19 का टीका सभी को उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने की व्यवस्था कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को अधिक बेहतर बनाया जा सके।

केंद्र सरकार देशव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़