नीतीश कुमार रविवार की शाम करीब पांच बजे शपथ लेने के लिए पहुंचे। उनके साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। महागठबंधन को छोड़ने के बाद रविवार की सुबह नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
9th time oath of Nitish Kumar as Bihar CM: नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया है। राज्यपाल राजेंद्र आर्नलेकर ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार रविवार की शाम करीब पांच बजे शपथ लेने के लिए पहुंचे। उनके साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। महागठबंधन को छोड़ने के बाद रविवार की सुबह नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
बीजेपी के दिग्गज नेता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित कई दिग्गज मौजूद हैं।
8 मंत्रियों का भी हुआ शपथ ग्रहण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल में शामिल 8 मंत्रियों ने भी रविवार को शपथ ली। शपथ लेने वालों में सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, डॉ प्रेम कुमार, विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, संतोष कुमार सुमन और सुमित कुमार सिंह शामिल रहे। बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा व डॉ.प्रेम कुमार ने शपथ ली तो जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार ने शपथ ली है। हिंदुस्तानी आवाम पार्टी के विधायक संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
आनन फानन में एनडीए विधानमंडल दल के बने नेता
नीतीश कुमार को एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंप दिया। रविवार की शाम को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया।
इस्तीफा देने के बाद क्या बोले नीतीश कुमार?
राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।’ जब यह पूछा गया कि इस्तीफा क्यों दिया तो नीतीश ने कहा कि ‘इस्तीफा दे दिया है, आप समझ गए न। हमने जो सरकार थी, उसे भी पूरी तरह से खत्म कर दिया।’
यह भी पढ़ें:
नीतीश सबके हैं...के पोस्टर का क्या है मायने, जानिए किसने लगवाए हैं ऐसे पोस्टर?