इस्लाम कबूला, केरल से गायब हुई और पहुंची IS के गढ़; मां ने NIA की भेजी तस्वीरों में से की बेटी की पहचान

इस्लाम धर्म कबूल करने वाली और तीन साल पहले संदिग्ध रूप से इस्लामिक स्टेट में शामिल होने वाली निमिषा फातिमा की मां ने एनआईए द्वारा भेजी गई तस्वीरों की पहचान की है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 2:31 AM IST

तिरुवनंतपुरम. इस्लाम धर्म कबूल करने वाली और तीन साल पहले संदिग्ध रूप से इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने वाली निमिषा फातिमा की मां ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने दामाद और नाती की पहचान की है। यह उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने हाल में अफगानिस्तान में आत्मसमर्पण किया है।

एनआईए ने भेजी तस्वीरें 

बिंदु ने टीवी चैनलों को बताया कि संदिग्ध रूप से आईएस में शामिल होने वाले केरल के लापता लोगों के मामले की तहकीकात कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आत्मसमर्पण करने वाले लोगों की कुछ तस्वीरें भेजी हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दामाद पलकक्ड़ जिले के ईसा उर्फ बेंसन विन्सेंट और उनकी नाती को पहचान लिया है।

2016 में छोड़ दिया घर 

बिंदु ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मेरी नाती बुर्का पहनी महिला की गोद में बैठी हुई है। यह महिला मेरी बेटी हो सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे खयाल से यह महिला मेरी बेटी होगी, जिसने 2016 में आईएस में शामिल होने के लिए अपने पति के साथ घर छोड़ दिया था।’’

मां ने की पुष्टि

बिंदु ने कहा कि उन्होंने तस्वीरों को अपने दामाद की मां ग्रेसी को भेजा है और उन्होंने भी अपने बेटे को पहचान लिया है। बिंदु ने कहा, ‘‘ तीन दिन पहले एनआईए के अधिकारियों ने कुछ तस्वीरें भेजी थीं। मैंने अपने दामाद को देखा। उसकी मां ने भी पुष्टि की है कि वह उनका बेटा है।’’ निमिषा फातिमा और उसके पति समेत केरल के कासरगोड और पलक्कड़ जिले के 22 लोग जून 2016 में संदिग्ध रूप से लापता हो गए थे और अफगानिस्तान में आईएस के गढ़ में पहुंच गए थे।

Share this article
click me!