ना घोड़ी, ना बैंड, बर्फबारी को चीरते हुए 4 किमी पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, फिर...

उत्तराखंड के चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी ने शादी समारोह में भी खलल डाल दी है। बिजरा गांव में सड़क पर बर्फ जमने के कारण दूल्हे को बरातियों के साथ बर्फबारी के बीच पैदल ही दुल्हन लेने जाना पड़ा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 4:36 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:33 AM IST

चमोली. उत्तराखंड के चमोली में बर्फबारी के बीच अनोखी शादी देखने को मिली, जहां एक दूल्हा बर्फ पर चार किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन के पास पहुंचा। यह बिजरा गांव का मामला है। गौरतलब है कि सभी पहाड़ी राज्यों में इनदिनों जमकर बर्फबारी हो रही है।

पहाड़ में बर्फबारी से पर्यटकों के लिए जहां खुशखबरी साबित होती है, वहीं स्थानीय लोगों के चेहरे पर शिकन लेकर आती है। उत्तराखंड के चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी ने शादी समारोह में भी खलल डाल दी है। बिजरा गांव में सड़क पर बर्फ जमने के कारण दूल्हे को बरातियों के साथ बर्फबारी के बीच पैदल ही दुल्हन लेने जाना पड़ा।

Latest Videos

भारी बर्फबारी से सड़कें हुईं बंद

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दूल्हा पैदल ही बारातियों के साथ चार किलोमीटर चलकर दूल्हा दुल्हन के घर तक पहुंचा। सभी ने इस दौरान छाता भी ले रखा था। यह बारात चमोली जिले के बिरजा गांव में गई थी। भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद हो गई थी। जिसके कारण दुल्हे और बरातियों को पैदल ही शादी के लिए जाना पड़ा। 

जारी है मुश्किलों का दौर 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भारी बर्फबारी ने कई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बसे गांव बर्फ से ढके हैं। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं और मौसम के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि मौसम खराब होने की वजह से चमोली जिले में बुधवार को सभी स्कूल भी बंद रहे। उत्तराखंड के चमोली, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में नॉन स्टॉप बर्फबारी ने लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है। उम्मीद है कि फरवरी का महीना राहत लेकर आएगा।

शिमला, मनाली, डलहौजी में भी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और डलहौजी में बुधवार को और अधिक बर्फबारी हुई। जिससे पर्यटन स्थलों का नजारा और खूबसूरत हो गया लेकिन राज्य के कई हिस्सों में सड़कों पर बर्फ का ढेर जमा होने के कारण यातायात बाधित हुआ। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि बर्फबारी और बारिश के बाद कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे रहा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal