CAA के खिलाफ AMU में भड़काऊ भाषण देने वाले डॉक्टर कफील मुंबई से अरेस्ट, तलाश में जुटी थी UP पुलिस

अलीगढ़ में दिए गए भड़काऊ भाषण के आरोप में डॉक्टर कफील खान को यूपी एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार किया है।आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने पुष्टि की कि उन्हें अलीगढ़ विरोध के दौरान आपत्तिजनक बयान में गिरफ्तार किया गया। 

मुंबई. बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कफील खान को यूपी एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। कफील खान पर अलीगढ़ में दिए गए भड़काऊ भाषण के आरोप में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। डॉक्टर कफील खान ने 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से अलीगढ़ पुलिस डॉ खान की तलाश कर रही थी। 

पुलिस ने की पुष्टि 

Latest Videos

सहर पुलिस स्टेशन इंचार्ज शशिकांत माणे ने कहा कि डॉक्टर कफील को फिलहाल थाने में लाया गया है। उन्हें इंसपेक्टर बिजेंद्र शर्मा और इंसपेक्टर प्रमोद वर्मा ने गिरफ्तार किया है। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने पुष्टि की कि उन्हें अलीगढ़ विरोध के दौरान आपत्तिजनक बयान में गिरफ्तार किया गया। 

डॉक्टर कफील के खिलाफ 13 दिसंबर को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-ए के तहत एक FIR दर्ज की गई थी। डॉक्टर कफील 2017 में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 60 बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आए थे। 

क्या कहा था कफिल ने ? 

FIR के अनुसार, कफील ने अपने भाषण में कहा कि 'मोटा भाई' हर किसी को हिंदू या मुस्लिम बनना सिखा रहा है, लेकिन एक इंसान नहीं। आरएसएस के अस्तित्व में आने के बाद से वह संविधान में विश्वास नहीं करता। सीएए मुसलमानों को दूसरी श्रेणी का नागरिक बनाता है और बाद में उन्हें एनआरसी के कार्यान्वयन के साथ परेशान किया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल