सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये Shocking Video, कुत्ते के भौंकने पर खुद को 'शेर' समझकर टूट पड़ा ये शख्स

Published : Jul 04, 2022, 08:58 AM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 09:10 AM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये Shocking Video, कुत्ते के भौंकने पर खुद को 'शेर' समझकर टूट पड़ा ये शख्स

सार

दिल्ली के पश्चिम विहार में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के पालतू कुत्ते के भौंकने के बाद गुस्से में आकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसने न सिर्फ कुत्ते( hit the dog) को मारा, बल्कि उसे बचाने आए तीन लोगों को भी मार-मारकर अधमरा कर दिया। यह घटना पिछले हफ्ते की है, लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।  

नई दिल्ली. गली में कुत्ता टहलाने के विवाद में एक शख्स ने तीन लोगों का मार-मारकर अधमरा कर दिया। दिल्ली के पश्चिम विहार में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के पालतू कुत्ते के भौंकने के बाद गुस्से में आकर लोहे की रॉड से हमला किया था। उसने न सिर्फ कुत्ते( hit the dog) को मारा, बल्कि उसे बचाने आए तीन लोगों को भी मार-मारकर अधमरा कर दिया। यह घटना पिछले हफ्ते की है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है। फिलहाल यह मामला साेशल मीडिया पर वायरल है।
 

यह है पूरा विवाद
मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके का है। यहां कुत्ते को गली में टहलाने के विवाद में दो परिवार आमने-सामने आ गए। डीसीपी (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि डाबरी इलाके में जितेंद्र पांडेय और विनोद कुमार पड़ोसी हैं। विनोद ने एक कुत्ता पाल रखा है। वे उसे नियमित गली में टहलाने निकलते थे। 26 जून को विनोद जब कुत्ते को टहलाने निकले, तो जितेंद्र ने इसे लेकर आपत्ति जताई। दोनों के बीच बहस हुई और फिर झगड़ा होने लगा। इस बीच दोनों के परिवार के लोग वहां इकट्टा हो गए थे। जितेंद्र नहीं चाहते थे कि विनोद गली में कुत्ते को टहलाएं। विवाद बढ़ने पर जितेंद्र घर से लोहे की रॉड उठाकर लाए और कुत्ते पर हमला कर दिया। उसे बचाने आए विनोद, उनकी पत्नी और बेटी पर को भी मारा। 

पहले भी हमला करने का आरोप
विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जितेंद्र पहले भी उनके कुत्ते पर हमला कर चुका है। जबकि जितेंद्र का कहना है कि उनका कुत्ता काटने को दौड़ता है। कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन विनोद नहीं सुनते। पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र पांडेय सहित उनके दो परिजनों नवीन और सरोज के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि विनोद कुमार के बयान पर पड़ोसी पांडेय और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें
सपोले को बच्चा समझ नहीं खाएं धोखा, होता है बड़े सांप से अधिक खतरनाक, जहर के साथ आता है अंडे से बाहर
Shocking News:बैंकॉक में चेन्नई की 2 महिलाओं के सूटकेस में मिले सांप-गिरगिट जैसे 109 जंगली जानवर
Mysterious Cave :मिल गया 'स्वर्ग' जाने का एक नया रास्ता, इस गड्ढे में इतने रहस्य कि शायद ही कभी उजागर हों

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग