सरकार पर मदद का दबाव डालने वाली कंपनियों के लिए मेरे पास एक सुझाव है: राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर

Published : Dec 07, 2019, 03:03 PM ISTUpdated : Dec 07, 2019, 03:17 PM IST
सरकार पर मदद का दबाव डालने वाली कंपनियों के लिए मेरे पास एक सुझाव है: राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर

सार

राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सरकार मदद नहीं करती तो वोडाफोन और आईडिया कंपनी बंद हो जाएगी। 

बेंगलुरु. भाजपा के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सरकार मदद नहीं करती तो वोडाफोन और आईडिया कंपनी बंद हो जाएगी। 
 
राजीव चंद्रशेखर ने कहा, मेरे पास उन लोगों के लिए आसान तरीका है, जो सरकार पर जानबूझकर दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने लिखा कि एलआईसी और आईआईएफ जैसी कुछ कंपनियों को आगे आकर इनमें निवेश करना चाहिए। इसके एक साल बाद इन कंपनियों की नीलामी कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा ही अमेरिका में TARP के साथ हुआ।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, मुझे लगता है कि नई पीढ़ी के उद्योगपति यह नहीं समझते कि दिवालिया कानून के तहत प्रोमोटर कंपनी के साथ नहीं करेंगे तो शेयरधारकों को आगे आकर कंपनी का जिम्मा संभालना होगा।  

राहुल बजाज पर भी दी थी प्रतिक्रिया
इससे पहले राजीव चंद्रशेखर ने बजाज समूह के चेयरमैन उद्योगपति राहुल बजाज द्वारा मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि हां इस वक्त कुछ दिग्गज उद्योगपति असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि अब इन दिग्गजों का सरकार में हस्तक्षेप और नीतियां बनाने में दबाव खत्म हो गया है। हालांकि, राजीव चंद्रशेखर ने सीधे तौर पर राहुल बजाज का जिक्र नहीं किया। 

दरअसल, राहुल बजाज ने हाल ही में एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के सामने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत