बोतल में पेट्रोल लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कपल और फिर खुद पर उड़ेलकर लगा ली आग; ऐसा क्यों किया?

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)के बाहर एक कपल द्वारा खुद पर ज्वलनशील चीज उड़ेलकर सुसाइड की कोशिश करने का मामला सामने आया है। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के बाहर एक कपल द्वारा सुसाइड की कोशिश का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना सोमवार को हुई। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कपल एक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ(संभवत: पेट्रोल) लेकर आए थे।

pic.twitter.com/sSYIuZA4EC

Latest Videos

बगैर आईडी सिक्योरिटी ने अंदर नहीं जाने दिया था
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कपल ने सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी से अंदर जाने की कोशिश की थी। लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने उनके पास कोई आईडी नहीं होने पर अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद वे वहीं खड़े रहे और फिर खुद को आग लगा ली। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सबसे पहले उनकी आग बुझाई। इसके बाद एंबुलेंस बुलवाकर दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया।

देश में बढ़ रहे सुसाइड के केस
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े बताते हैं कि देश में सुसाइड के केस बढ़ रहे हैं। जनवरी में 2018 और 19 के आंकड़ों की तुलना की गई थी। इसमें सुसाइड के मामले 3.2 प्रतिशत बढ़े मिले। 2018 में 1,34,516 लोगों ने सुसाइड की थी। 2019 में यही आंकड़ा 1,39,123 पहुंच गया था। सुसाइड के मामले में महाराष्ट्र नंबर-1 पर है। यहां 2019 में 18,916 लोगों ने आत्महत्या की। तमिलनाडु में 13,493 लोगों ने, जबकि पश्चिम बंगाल में 12,665 लोगों ने सुसाइड की। मध्य प्रदेश में 12,457 लोगों ने, तो कर्नाटक में 11,288 सुसाइड के मामले सामने आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara