
नई दिल्ली. Tokyo Olympics 2020 में भारत का गौरव बढ़ाने वाली टीम के साथ मोदी ने चाय-नाश्ते पर चर्चा की। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुआ। बता दें कि ओलंपिक टीम को 15 अगस्त के दिन लाल किले पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भी बुलाया गया था। आज पीएम मोदी ने नाश्ते के लिए ओलंपिक दल की खुद मेजबानी की।
मोदी मंगलवार को पैरा ओलंपिक के खिलाड़ियों से चर्चा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये टोक्यो में होने जा रहे पैरा ओलंपिक (Paralympics) में शामिल होने जा रहे 9 अलग-अलग खेलों के 54 पैरा एथलीट से चर्चा करेंगे। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। पैरा ओलंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा।
15 अगस्त पर बोले थे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) भाषण में टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का नाम रोशन करने वाले एथलीट्स की सराहना करते हुए कहा था कि देश को गौरवान्वित करने के लिए उन पर गर्व है और उनकी उपलब्धि ने भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित किया है। पीएम ने अपने भाषण में कहा था कि 'टोक्यो ओलंपिक में जिन एथलीटों ने हमें गौरवान्वित किया है, वे आज यहां हमारे बीच हैं। मैं राष्ट्र से आज उनकी उपलब्धि की सराहना करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने न केवल हमारा दिल जीता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है।'
बता दें कि 15 अगस्त को 'आजादी का अमृत महोत्सव' में टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में भारत के पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) समेत 32 ओलंपिक विजेताओं को बुलाया गया था। इसके साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के दो अधिकारियों को भी रेड फोर्ट में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। उनके अलावा लाल किले के प्राचीर के सामने ज्ञान पथ की शोभा बढ़ाने के लिए लगभग 240 ओलंपियन, सहयोगी स्टाफ, साई और खेल महासंघ के अधिकारी भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें
75th Independence Day: नए भारत की ऊंची उड़ान के लिए लालकिले की प्राचीर से PM Modi के 10 संकल्प
75th Independence day: लाल किले से PM Modi का एनर्जी इंडिपेंडेंट इंडिया के लिए नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान
75th Independence day: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का 75 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए कौन शहर जुड़ेंगे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.