
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के बाहर एक कपल द्वारा सुसाइड की कोशिश का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना सोमवार को हुई। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कपल एक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ(संभवत: पेट्रोल) लेकर आए थे।
बगैर आईडी सिक्योरिटी ने अंदर नहीं जाने दिया था
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कपल ने सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी से अंदर जाने की कोशिश की थी। लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने उनके पास कोई आईडी नहीं होने पर अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद वे वहीं खड़े रहे और फिर खुद को आग लगा ली। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सबसे पहले उनकी आग बुझाई। इसके बाद एंबुलेंस बुलवाकर दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया।
देश में बढ़ रहे सुसाइड के केस
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े बताते हैं कि देश में सुसाइड के केस बढ़ रहे हैं। जनवरी में 2018 और 19 के आंकड़ों की तुलना की गई थी। इसमें सुसाइड के मामले 3.2 प्रतिशत बढ़े मिले। 2018 में 1,34,516 लोगों ने सुसाइड की थी। 2019 में यही आंकड़ा 1,39,123 पहुंच गया था। सुसाइड के मामले में महाराष्ट्र नंबर-1 पर है। यहां 2019 में 18,916 लोगों ने आत्महत्या की। तमिलनाडु में 13,493 लोगों ने, जबकि पश्चिम बंगाल में 12,665 लोगों ने सुसाइड की। मध्य प्रदेश में 12,457 लोगों ने, तो कर्नाटक में 11,288 सुसाइड के मामले सामने आए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.