श्रद्धा वाकर के हत्यारोपी आफताब पूनावाला पर 15 तलवारधारियों ने किया हमला, पॉलिग्राफ टेस्ट देकर बाहर निकला था

सोमवार को आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में हुआ। इसके बाद उसे वापस जेल ले जाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला एफएसएल बिल्डिंग के बाहर हुआ।

Shraddha Walker murder case: खौफनाक तरीके से अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने वाले आरोपी आफताब पूनावाला पर सोमवार की देर शाम को तलवारधारी लोगों ने हमला कर दिया। आफताब को जब पुलिस अपनी वैन में लेकर जा रही थी उस समय यह हमला हुआ है। सोमवार को आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में हुआ। इसके बाद उसे वापस जेल ले जाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला एफएसएल बिल्डिंग के बाहर हुआ। करीब डेढ़ दर्जन लोग तलवार लिए अचानक से आफताब पर हमला कर दिए।

आफताब को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया

Latest Videos

हालांकि, एफएसएल बिल्डिंग से निकलते ही करीब डेढ़ दर्जन की संख्या में लोग हाथों में तलवार लिए हमला बोल दिए लेकिन पुलिस ने सक्रियता और सूझबूझ से आफताब पूनावाला को उनके हमले से बचा लिया। पुलिस के अनुसार आफताब पूरी तरह से सुरक्षित है। कई हमलावर भी घायल हुए हैं। 

आफताब अमीन पूनावाला ने की थी अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या

आफताब अमीन पूनावाला ने अपने 27 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। हत्या कर उसने शव को दर्जनों टुकड़ों में काट दिया था। पूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर का गला घोंट दिया था। फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। हत्या के बाद उसने शव को खरीदे गए एक 300 लीटर के फ्रिज में रखा। इसके बाद आधी रात को शहर के बाहर ले जाकर ठिकाने लगा दिया। पूनावाला ने शव को ठिकाने लगाने के साथ ही हथियार को कहीं गुप्त स्थान पर फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने जंगल से एक काले पॉलीथिन बैग में कुछ सामान बरामद किया। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे वाकर के शरीर के कुछ हिस्से थे और उसका सिर अभी भी गायब है। पुलिस अब तक शरीर के 13 अंग बरामद कर चुकी है जिनमें ज्यादातर कंकाल के अवशेष हैं। 

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल का डायमंड सिटी सूरत में सर्वाधिक सीटें जीतने का दावा, व्यापारियों को भय और धमकी से मुक्ति का वादा

कॉलेजियम सिस्टम पर कानून मंत्री की टिप्पणी से SC नाराज, बोला-हमें निर्णय लेने पर मजबूर न करें...

मासूम बेटी को कार में घुमाया, गले लगाकर प्यार किया और फिर गला घोंटकर मार डाला, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts