
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Kumar Jain) ने तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल के अंदर मालिश कराने और सलाद, फल व मेवे खाने का उनका वीडियो लीक हुआ है। सत्येंद्र ने कोर्ट में गुहार लगाई है कि वीडियो मीडिया में दिखाए जाने पर रोक लगाई जाए।
इस मामले में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सत्येंद्र जैन ने कहा कि भारत ऐसा देश नहीं है जहां किसी को बताया जाए कि उसे किस तरह अपने धर्म का पालन करना है। सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया कि धार्मिक उपवास के दौरान जेल में उन्हें कानून के अनुसार भोजन नहीं मिला। सत्येंद्र जैन के वकील राहुल मेहरा ने स्पेशल जज विकास ढुल के सामने दलील पेश की। सत्येंद्र की ओर से राहुल ने कहा कि कम से कम अभी हम ऐसे देश नहीं हैं जहां हमें बताया जाता है कि धर्म का पालन कैसे करना है। कोई व्यक्ति किस तरह अपने धर्म का पालन करे यह राज्य नहीं बता सकता।
सरकार को रखना चाहिए बड़ा दिल
सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि राज्य को बड़ा दिल रखना चाहिए। जेल प्रशासन द्वारा तय किए गए चार मेवे, फल और सब्जियां दी जानी चाहिए। कोर्ट ने शुक्रवार के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।
यह भी पढ़ें- जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री पर लगा बैन हटा, शाही इमाम ने कहा- LG के अनुरोध पर लिया फैसला
मनी लॉन्ड्रिंग में हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि लीक हुए पहले वीडियो में सत्येंद्र जैन को मालिश कराते देखा जा सकता है। रेप के मामले में जेल में बंद एक आरोपी ने उनकी मालिश की थी। वहीं, दूसरे वीडियो में जैन को बाहर से आया खाना खाते देखा जा सकता है। वह टमाटर और फल खाते हैं। इसके साथ ही ड्राई फ्रूट भी खाते हैं। सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा 2017 में दर्ज किए गए केस के संबंध में हुई है। जैन पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: 2 साल पहले अगर पुलिस कर लेती ये 1 काम तो शायद आज जिंदा होती श्रद्धा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.