हिमाचल की बेटी आंचल ठाकुर वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप्स 2021 का हिस्सा बनने जा रही हैं। ये चैंपियनशिप कॉर्टिना, इटली में होगा। आंचल 107 प्रतिभागियों में से 65 वें स्थान पर रहीं। सर्दियों के खेलों की दुनिया में भारत का बच्चा कदम है और आंचल ने प्रमुख मुलाकातों के लिए क्वालीफाई करना शुरू कर दिया है।
नेशनल डेस्क. हिमाचल की बेटी आंचल ठाकुर वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप्स 2021 का हिस्सा बनने जा रही हैं। ये चैंपियनशिप कॉर्टिना, इटली में होगा। आंचल 107 प्रतिभागियों में से 65 वें स्थान पर रहीं। सर्दियों के खेलों की दुनिया में भारत का बच्चा कदम है और आंचल ने प्रमुख मुलाकातों के लिए क्वालीफाई करना शुरू कर दिया है। वो फेमस पैराग्लाइडर पायलट रोशन ठाकुर बेटी हैं।
भारत को दिलाया पहला मेडल
मनाली की आंचल ठाकुर ने भारत की ओर से स्कीइंग में इतिहास रच चुकी हैं। आंचल ने इंटरनेशनल लेवल के स्कीइंग कॉम्पिटिशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इंटरनेशनल स्कीइंग कॉम्पिटिशन में पदक जीतने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एल्पाइन एज्डेर 3200 कप में ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुकीं। एल्पाइन एज्डेर 3200 कप का आयोजन स्की इंटरनेशनल फेडरेशन (FIS)करता है। आंचल ने यह मेडल स्लालम (सर्पिलाकार रास्ते पर स्की दौड़) रेस केटेगरी में जीता है।