लैंडिंग के वक्त बिजली के खंभे से टकराया यात्री विमान, क्रू मेंबर सहित सभी 64 यात्री सुरक्षित

गन्नवरम के विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त एयर इंडिया का विमान बिजली के खंभे से टकरा गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर जी मधुसूदन राव ने कहा कि क्रू मेंबर सहित सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं।

आंध्र प्रदेश. गन्नवरम के विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त एयर इंडिया का विमान बिजली के खंभे से टकरा गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर जी मधुसूदन राव ने कहा कि क्रू मेंबर सहित सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं।

 

Latest Videos

 

जांच के आदेश दिए गए
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोहा से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शाम 5.50 बजे विजयवाड़ा पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंट्रोल खोने की वजह से हादसा हुआ। बिजली के खंभे से टकराने की वजह से विमान के विंग को मामूली नुकसान पहुंचा है। 

कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान नंबर 5 की तरफ बढ़ रही थी। वहीं पर विमान बिजली के खंभे से टकराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन ने मार्जिन लाइन (यलो) के बजाय सेंट्रल यलो लाइन को फॉलो किया। नतीजा यह हुआ कि विमान का राइट विंग बिजली के खंभे से टकरा गया। राइट विंग में थोड़ा डैमेज हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts