टूलकिट केस: दिशा रवि की जमानत पर सुनवाई पूरी, आज नहीं मिली राहत, 23 फरवरी को आएगा फैसला

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि की जमानत अर्जी पर आदेश मंगलवार तक सुरक्षित रखा है। इससे पहले उसे तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अदालत ने दिल्ली पुलिस की मांग को मंजूर करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। दिशा को इससे पहले पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भी रखा गया था।

नई दिल्ली. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि की जमानत अर्जी पर आदेश मंगलवार तक सुरक्षित रखा है। इससे पहले उसे तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अदालत ने दिल्ली पुलिस की मांग को मंजूर करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। दिशा को इससे पहले पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भी रखा गया था। 

हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

Latest Videos

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। दिशा रवि की ओर से मीडिया में टूलकिट से जुड़ी जानकारी लीक होने को लेकर याचिका लगाई थी। उनकी मांग थी कि जांच से जुड़े तथ्य मीडिया के साथ शेयर न किए जाएं।

मगर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस संबंध में किसी तरह का अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सभी पक्षकारों को एक हफ्ते में इस मामले में अपना जवाब देना होगा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 मार्च को होनी है।

टूलकिट केस क्या है

स्वीडन की 18 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलनों के बीच ट्विटर पर एक टूल शेयर किया था। आरोप है कि टूलकिट में भारत में अस्थिरता फैलाने को लेकर साजिश का प्लान था। आंदोलन के दौरान ट्विटर पर हैजटैग के साथ क्या लिखें कि मैसेज वायरल हो जाए, आंदोलन के दौरान किन बातों का ध्यान रखें, गिरफ्तार होने पर क्या करें, कहीं फंसने पर क्या करें, ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब दिए गए थे। टूलकिट में ट्विटर के जरिये किसी अभियान को ट्रेंड कराने से संबंधित दिशानिर्देश थे। टूलकिट में 26 जनवरी हिंसा को लेकर एक बड़ा प्लान तैयार किया गया था। इसी संबंध में दिशा रवि के अलावा शांतनु और निकिता की तलाश में दिल्ली पुलिस थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts