पीएम मोदी एक महीने में तीसरी बार 22 फरवरी को करेंगे असम का दौरा, अमित शाह भी 25 फरवरी को पहुंचेंगे

Published : Feb 20, 2021, 05:00 PM ISTUpdated : Feb 26, 2021, 10:42 AM IST
पीएम मोदी एक महीने में तीसरी बार 22 फरवरी को करेंगे असम का दौरा, अमित शाह भी 25 फरवरी को पहुंचेंगे

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को असम का दौरा करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले यह एक महीने के भीतर पीएम मोदी की असम की तीसरी यात्रा होगी। इस दौरान पीएम मोदी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। एक इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे और धेमाजी जिले के सिलापाथर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।   

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को असम का दौरा करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले यह एक महीने के भीतर पीएम मोदी की असम की तीसरी यात्रा होगी। इस दौरान पीएम मोदी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। एक इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे और धेमाजी जिले के सिलापाथर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। 

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को असम के धेमाजी जिले का दौरा करेंगे। पीएम मोदी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सरमा ने कहा कि सुआलूची में इंजीनियरिंग कॉलेज और धेमाजी में एक नए इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। 

एक महीने में दो बार असम जा चुके हैं पीएम
इससे पहले 23 जनवरी को पीएम मोदी ने शिवसागर का दौरा किया था और राज्य के 1.06 लाख भूमिहीन लोगों को भूमि संबंधी दस्तावेज वितरित किए थे। 7 फरवरी को पीएम मोदी ने उत्तरी असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली का दौरा किया और राज्य में दो मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया और बिसवानाथ और चराइदेव में असम की 7700 करोड़ रुपए की असोम माला योजना का औपचारिक उद्घाटन किया। 18 फरवरी को पीएम मोदी ने असम में माजुली पुल के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। 

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को असम का दौरा करेंगे। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री असम के नागांव जिले में बतद्रवा मठ, बत्राद्रव सातरा जाएंगे और एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, अमित शाह कर्बी आंगलोंग जिले में दीफू जाएंगे जहां वह एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मिशन 100 प्लस लक्ष्य निर्धारित किया है। 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा
42 कंपनियां…एक एड्रेस और कोई रिकॉर्ड नहीं! लूथरा ब्रदर्स पर महाघोटाले का शक