आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर अरविंद केजरीवाल को 'स्लो डेथ' की ओर ढकेलने का आरोप लगाया है। आरोप है कि तिहाड़ जेल प्रशासन केजरीवाल की जान लेने पर तुला है।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कहीं से राहत नहीं मिल पा रही है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज भी कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि क्या ये लोग केजरीवाल को खत्म कर देना चाहते हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन लेने पर रोक लगा रही है, उन्हें डॉक्टर से कंसल्ट करने की भी छूट नहीं दी जा रही है। आप ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल प्रशासन धीरे-धीरे मौत के मुंह में ढकेल रहा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी केजरीवाल से नहीं करने दे रहे कंसल्ट
पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन की बर्बरता साफ नजर आ रही है। अरविंद केजरीवाल को मिलने-देखने तक पर पहरा बिठा रखा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल टाइप-2 डायबिटीज के पेशेंट हैं। उनके लिए इंसुलिन की व्यवस्था नहीं की जा रही है और न ही डॉक्टर से कंसल्ट करने दिया जा रहा है। हद ये है कि जेल प्रशासन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी जेल प्रशासन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी डॉक्टॉर से कसंल्ट करने देने की मांग को भी जेल प्रशासन ने ठुकरा दिया है।
पढ़ें दिल्ली शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, AAP को अब ये उम्मीद
केजरीवाल की जान लेने की चल रही साजिश
आप प्रवक्ता का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कहा कि केजरीवाल को ब्लड शुगर है। ऐसे में उनकी दवाएं, उपचार बंद कराकर उन्हें दिनरात मेंटली टॉर्चर कर उनके जीवन को खत्म करने की गंभीर साजिश रची जा रही है। उन्होंने केजरीवाल को कथित तौर पर इंसुलिन देने से इनकार करने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन, भाजपा, केंद्र और दिल्ली एलजी की भी आलोचना की।