बीफ शॉप मालिक से असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'काटते रहो', निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसमें उन्हें एक बीफ दुकान के मालिक से बात करते दिखाया गया है। इस दौरान ओवैसी ने आपत्तिजनक बयान दिया है।

 

नई दिल्ली। हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें ओवैसी एक बीफ दुकान के मालिक से बात करते और आपत्तिजनक बयान देते सुने जा सकते हैं। इस घटना को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओवैसी पर तंज कसा है।

निर्मला सीतारमण ने अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "असदुद्दीन ओवैसी अभद्र राजनीतिक बयान देते हैं। उनके ऐसे बयानों से मुझे आश्चर्य नहीं होता। सांसद असदुद्दीन ओवैसी और विधायक व उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ऐसे ही एक्सट्रीम बयान देने में माहिर हैं। इसलिए मुझे ऐसे बयान पर आश्चर्य नहीं होता।"

Latest Videos

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद के बाजार में चुनाव प्रचार देखा जा सकता है। इस दौरान वह एक बीफ दुकान के मालिक के पास पहुंचते हैं और उससे मिलते हैं। वह कहते हैं, "रेहान बीफ शॉप जिंदाबाद। कैसे हो भाई? सलाम वालेकुम। काटते रहो।"

हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं ओवैसी

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी अपने पारंपरिक गढ़ हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। वह इस सीट से 2004 से सांसद हैं। शुक्रवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया। हैदराबाद तेलंगाना की उन 17 लोकसभा सीटों में से एक है, जहां 13 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। नतीजे 4 जून को आएंगे। हैदराबाद सीट से भाजपा ने स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता माधवी लता को उतारा है। माधवी ओवैसी को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं।

रामनवमी जुलूस के दौरान तीर के इशारे के चलते विवाद में हैं माधवी लता

दूसरी ओर माधवी लता बुधवार को रामनवमी जुलूस के दौरान तीर के इशारे के कारण विवाद में हैं। आरोप है कि उन्होंने एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा किया। माधवी ने इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो में छेड़छाड़ किया गया है। जिस जगह तीर चलाने का इशारा किया गया वहा कोई मस्जिद नहीं था। आम इमारतें थीं। माधवी लता ने कहा है, "मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि यह अधूरा वीडियो है। ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी। मैं सभी लोगों का सम्मान करती हूं।"

ओवैसी ने कहा- मस्जिद पर नहीं हैदराबाद की शांति पर चला तीर

माधवी लता के बयान पर ओवैसी ने कहा, "आपने देखा कि भाजपा की एक उम्मीदवार मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा कर रही है। अगर आपको थोड़ा सा भी दर्द महसूस होता है तो आपको पार्टी के लिए नहीं बल्कि उस 'इबादतगाह' के लिए वोट देना चाहिए। अगर आप अब भी सोते रहेंगे, तो कब उठेंगे। वह काल्पनिक तीर किसी मस्जिद पर नहीं, बल्कि हैदराबाद की शांति और शांति के खिलाफ था।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।