गर्मी से बेहाल अरविंद केजरीवाल, जेल में कूलर भी नहीं दिया गया, आप ने लगाए ये आरोप

दिल्ली शराब घोटाले मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत अवधि पूरी होने के बाद वापस तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। आप नेताओं का आरोप है कि केजरीवाल की सेल में कूलर तक नहीं लगाया गया है। वहीं जेल अधिकारियों ने दावे का खंडन किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 दिन की अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने के बाद फिर से तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। दिल्ली शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को लेकर 21 अप्रैल को हिरासत में लिया था। 10 मई चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा किया था। अब वापस जेल पहुंचे केजरीवाल को सेल में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आप का आरोप है कि केजरीवाल की सेल में कूलर तक नहीं लगा है। वहीं जेल अधिकारियों ने दावों का खंडन किया है।       

कोर्ट ऑर्डर के बाद ही दिया जाता है कूलर
जेल अधिकारियों का कहना है केजरीवाल का सिर्फ एक बार वजन मापा गया था। सरेंडर करने के दौरान उनका वजन 63.5 किग्रा था। उनका ब्लडप्रेशर और डायबिटीज और अन्य स्वास्थ्य संबंधी चेकअप किया गया जो कि सामान्य निकला। जेल अथॉरिटी का कहना है कि केजरीवाल को कूल उपलब्ध नहीं कराया गया था क्योंकि कोर्ट के आदेश के बाद ही यह सुविधा प्रदान की जाती है।

Latest Videos

पढ़ें अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया सरेंडर, लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की मिली थी अंतरिम जमानत

 आप नेता आतिशी ने कहा- 48 डिग्री में भी नहीं दिया कूलर
आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया था कि मेडिकल जांच के दौरान केजरीवाल का वजन तीन बार मापा गया था। सीनियर आप नेता ने ये भी आरोप लगाया कि दिल्ली में इस समय गर्मी लोगों की जान ले रहे है। तापमान 48 से 50 डिग्री तक पहुंच रहा है। इसके बाद भी अरविंद केजरीवाल की सेल में जेल प्रशासन की ओर से एक कूलर तक की व्यवस्था नहीं की है। यहां तक कि कई बड़े माफिया की सेल में भी कूलर आदि दिए जा रहे हैं लेकिन केजरीवाल को नहीं। उन्होंने कहा कि आखिर बेजेपी और एलजी और कितना नीचे गिरेगी।  

आतिशि ने बताया कि केजरीवाल 30 साल से डायबिटीज के मरीज हैं। इन्हें रोज दो इंसुलिन भी लगती थी। लेकिन जेल में इनके इलाज में भी घोर लापरवाही की गई। दवाएं भी ठीक से उनको उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं। ये तानाशाही कब तक चलेगी।  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December