CM केजरीवाल ने लगाया ईडी पर कोर्ट के सामने बड़ा आरोप, कहा- 'मुझे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी...'

Published : Mar 28, 2024, 02:29 PM ISTUpdated : Mar 28, 2024, 04:12 PM IST
AAP CM Arvind

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में आज गुरुवार (28 मार्च) बड़ा खुलासा करेंगे। इसका दावा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कल बुधवार (27 मार्च) को वीडियो संदेश के जरिए किया था।

अरविंद केजरीवाल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में आज गुरुवार (28 मार्च) बड़ा खुलासा करेंगे। इसका दावा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कल बुधवार (27 मार्च) को वीडियो संदेश के जरिए किया था।  उधर, अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने केजरीवाल की सात दिनों की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने 1 अप्रैल तक रिमांड अप्रूव किया। कोर्ट में ले जाते समय अरविंद केजरीवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये एक राजनीतिक साजिश और जनता इसका जवाब देगी।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड पर सुनवाई हुई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने अपने बयान में कहा, "मुझे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी अदालत ने मुझे दोषी साबित नहीं किया है। इस मामले से संबंधित CBI ने 31,000 पेज और ED ने 25,000 पेज दाखिल किए हैं। अगर आप इन्हें एक साथ पढ़ेंगे तो भी मैं पूछना चाहूंगा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया? मेरा नाम केवल चार लोगों के चार बयानों में सामने आया।''

ED ने अरविंद केजरीवाल की कस्टडी रिमांड 7 दिन बढ़ाने की मांग की

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बयान दर्ज किए गए हैं, लेकिन उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। इस पर एएसजी एसवी राजू ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल की कस्टडी रिमांड 7 दिन बढ़ाने की मांग की।

ED का मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना- केजरीवाल

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज संजीव खन्ना ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि शराब घोटाले मामले में अभी तक 100 करोड़ रुपये के लेनदेन हुआ है, जिसका अभी तक पता नहीं चला है। ED का मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना है।

राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने पासवर्ड के संबंध में कहा

राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पासवर्ड का खुलासा नहीं किया है। इसलिए हमारे पास डिजिटल डेटा तक पहुंच पाना आसान नहीं है। उनका कहना है कि वह अपने वकीलों से बात करेंगे और फिर तय करेंगे कि पासवर्ड दिया जाए या नहीं। यदि वह ऐसा नहीं करता है तो हमें पासवर्ड तोड़ने होंगे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया झटका, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े मामले में याचिका की खारिज, देने पड़ सकते हैं 520 करोड़ रुपये

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड