NCW ऑफिस से पुलिस हिरासत में भेजे गए AAP नेता गोपाल इटालिया 3 घंटे बाद रिहा, PM के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप

राष्ट्रीय महिला आयोग में सुनवाई के लिए पहुंचे इटालिया को पुलिस हिरासत में भेज दिया। गोपाल इटालिया पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप है। इटालिया के बयान वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 13, 2022 9:48 AM IST / Updated: Oct 13 2022, 05:57 PM IST

AAP leader Gopal Italia sent to Police custody: गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय महिला आयोग में सुनवाई के लिए पहुंचे इटालिया को पुलिस हिरासत में भेज दिया। करीब तीन घंटे की हिरासत में बाद इटालिया को रिहा कर दिया गया। गोपाल इटालिया पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप है। इटालिया के बयान वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। Video में गोपाल इटालिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात ताबड़तोड़ गुजरात यात्रा की आलोचना कर रहे हैं। गोपाल इटालिया पर कथित तौर पर पीएम को नीच कहने का आरोप है। आप नेता का वीडियो बीते दिनों बीजेपी नेताओं ने शेयर कर आप नेता को आड़े हाथों लिया था।

एनसीडब्ल्यू ने भी लिया था संज्ञान

गोपाल इटालिया के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान में लिया था। आप नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर जिन अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, उस पर आयोग ने आपत्ति जताते हुए महिला अस्मिता के खिलाफ बताया था। गुरुवार को गोपाल इटालिया एनसीडब्ल्यू ऑफिस में पेश हुए थे। इस दौरान आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से उनकी बहस हुई। इटालिया ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ने उनको जेल भेजने की धमकी दी और इसके बाद पुलिस बुलाकर उनको हिरासत में भेजवा दिया। इटालिया ने ट्वीट किया था कि एनसीडब्ल्यू प्रमुख मुझे जेल में डालने की धमकी दे रहीं हैं। मोदी सरकार पटेल समुदाय को और क्या दे सकती है। भाजपा पाटीदार समुदाय से नफरत करती है। मैं सरदार (वल्लभभाई) पटेल का वंशज हूं। मैं आपकी जेलों से नहीं डरता। मुझे जेल में डाल दो। यहां तक ​​कि पुलिस को भी बुलाया गया है। मुझे धमकी दी जा रही है।

आयोग की अध्यक्ष ने कहा-आप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

उधर, आप नेता गोपाल इटालिया के आरोप के पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एनसीडब्ल्यू ऑफिस में हंगामा करने का आरोप लगाया। रेखा शर्मा ने ट्विटर पर दावा किया कि आप कार्यकर्ता उनके कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य पुलिस हैंडल को टैग करते हुए बैनर पकड़े भीड़ की एक तस्वीर भी साझा की।

आप ने बोला बीजेपी पर हमला

गोपाल इटालिया के हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि इटालिया को इसलिए बीजेपी के इशारे पर हिरासत में लिया गया क्योंकि वह उस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं जो स्कूल बनाना जानती है। बीजेपी नहीं चाहती कि लोग शिक्षित हों, स्कूलों में कोई सुधार हो।

क्यों एनसीडब्ल्यू ने किया था गोपाल इटालिया को तलब?

दरअसल, गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथित तौर पर गोपाल इटालिया पीएम मोदी के लिए नीच आदमी (नीच व्यक्ति) शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं। कुछ और अपशब्दों का उन्होंने प्रयोग किया है जिसको राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिंग आधारित और गलत माना है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए आयोग ने इटालिया को समन जारी किया था। 

क्या है बीजेपी का आरोप?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल बीते दिनों हुआ था। ट्वीटर पर बीजेपी नेता अमित मालवीय, प्रीति गांधी सहित हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर आप नेता गोपाल इटालिया पर कार्रवाई की मांग की थी। इस वीडियो में आप नेता गोपाल इटालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। वह गुजरात चुनाव के प्रचार का जिक्र करते हुए उनके डिजिटल इंडिया के नारे का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। गोपाल इटालिया ने पीएम के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

Share this article
click me!