सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को राहत, 17 महीने बाद मिली जमानत

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सिसोदिया ने इस मामले में 17 महीने जेल में बिताए हैं।

Yatish Srivastava | Published : Aug 9, 2024 5:48 AM IST / Updated: Aug 09 2024, 11:40 AM IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लिए लंबे समय बाद खुशखबरी सामने आई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के बाद उनकी जमानत मंजूर कर ली। कोर्ट के फैसले से पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं के साथ ही परिवार के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। 

मनीष सिसोदिया ने 17 महीने काटे जेल में
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने 17 महीने  जेल में काटे हैं। कई बार उन्होंने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की लेकिन नामंजूर कर दी गई। दो दिन पहले जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट ने याचिका पर निर्णय दिया है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट से बेल न मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। 

Latest Videos

पढ़ें स्वाति मालीवाल केस में बड़ा खुलासा, हमले के बाद आरोपी विभव के साथ थे केजरीवाल

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट को फटकार
मनीष सिसोदिया की जमानत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत प्रकरण में हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट ने अपना हाथ बचाने में लगे हैं। मामले में जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता है। अब अदालतों को यह समझना चाहिए कि जमानत एक नियम है और जेल अपवाद है।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्य में कथित तौर पर अनियमितता मामले में शामिल होने का आरोप था। इस केस में 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर लिया था।

अरविंद केजरीवाल कब आएंगे बाहर
आम आदमी पार्टी के नेताओं को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बेल दी जाने लगी है। पहले संजय सिंह बाहर आए और अब मनीष सिसोदियो को भी जमानत मिल गई है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का क्या होगा? उनको जमानत कब मिलेगी। पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को इसका इंतजार है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार