मनीष सिसोदिया की जमानत पर भावुक हुईं आतिशी, भाषण के दौरान छलके आंसू

Published : Aug 09, 2024, 01:28 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 01:30 PM IST
Atishi

सार

सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है, जिससे आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है। आतिशी मारलेना सिसोदिया की रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भावुक हो गईं और कह कि आज सच्चाई की जीत हुई है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लिए आज निश्चित तौर पर राहत भरा दिन है। वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है जिससे पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारी खुश हैं। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मारलेना तो एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान सिसोदिया की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए रो पड़ीं। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। 

आतिशी बोलीं- आज सच्चाई की जीत हुई
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर आतिशी ने कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है। दिल्ली के छात्रों की जीत हुई है। वह एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थीं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला राहत देने वाला था। मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया वह भी बिना किसी सबूत के। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें