मनीष सिसोदिया को मिली जमानत तो आतिशी बोलीं यह सत्य की जीत, झूठे केस में फंसाया

Published : Aug 09, 2024, 01:18 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 01:44 PM IST
Atishi

सार

दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। इसपर बात करते समय मंत्री आदिशी कैमरे के सामने रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है।

नई दिल्ली। दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी शुक्रवार को कैमरे के सामने रो पड़ीं। वह शराब नीति मामले (Liquor Policy case) में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मिली जमानत पर बात कर रहीं थी। इसी दौरान खुद को संभाल नहीं पाईं और रोने लगीं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आतिशी ने कहा, "आज सत्य की जीत हुई है। दिल्ली के छात्रों की जीत हुई है। गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के चलते सिसोदिया को जेल में डाला गया। उन्हें झूठे केस में फंसाया गया था। आज हम खुश हैं। अब हम इंतजार कर रहे हैं कि इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे। यह दिल्ली की जनता की जीत है।"

 

 

गिरफ्तारी के 18 महीने बाद मनीष सिसोदिया को मिली जमानत

मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के करीब 18 महीने बाद जमानत मिली है। जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने उन्हें जमानत दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुकदमे में महत्वपूर्ण प्रगति के बिना सिसोदिया की कैद जारी रखना "न्याय का मजाक" होगा।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को राहत, 17 महीने बाद मिली जमानत

सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को सिसोदिया को किया था गिरफ्तार

26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। वह दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को लेकर विवाद के केंद्र में रहे हैं। ईडी ने बाद में उन्हें 9 मार्च 2023 को सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है रिजवान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली