पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदली है। उन्होंने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने और अपनी सेल्फी शेयर करने की अपील की है।
नई दिल्ली। 15 अगस्त 2024 को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024 ) समारोह मनाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल ली है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हों।
नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही आइए हम सब मिलकर 'हर घर तिरंगा'को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं। मैं आप सभी से भी यही आग्रह करता हूं कि आप भी मेरे साथ मिलकर हमारे तिरंगे का जश्न मनाएं। अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर शेयर करें।"
'मन की बात' में पीएम ने की थी तिरंगा झंडा के साथ सेल्फी लेने की अपील
इससे पहले 28 जुलाई को नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 112वें एपिसोड में तिरंगा झंडा के साथ सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की अपील की थी। उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि देश भर में घरों, कार्यालयों और दुकानों पर तिरंगा फहराया जाए।
2021 में शुरू किया गया था 'हर घर तिरंगा' अभियान
बता दें कि 'हर घर तिरंगा' अभियान 2021 में शुरू किया गया था। यह आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का एक अभिन्न अंग है। इसका उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। लोगों को तिरंगा घर लाने और गर्व से फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यह भी पढ़ें- इंकलाब जिंदाबाद से अंग्रेजों भारत छोड़ो तक, भारत की आजादी में फेमस हुए 20 नारे
केंद्र सरकार ने आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया था। इसमें देश के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें- पीएम ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई, कहा- ओलंपिक में रजत पदक जीत देश का गौरव बढ़ाया