संजय सिंह के बाद अब राघव चड्ढा भी राज्यसभा से निलंबित, जानिए आप सांसदों पर क्यों हुई कार्रवाई?

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा के निलंबन का प्रस्ताव रखा कि जबतक विशेषाधिकार समिति विशेषाधिकार हनन के मामले में अपनी रिपोर्ट नहीं देती, चड्ढा को निलंबित किया जाए।

Parliament Mansoon session 2023: आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह के राज्यसभा से निलंबन के बाद अब पार्टी के प्रवक्ता व सांसद राघव चड्ढा को भी सस्पेंड कर दिया गया है। राघव चड्ढा को विशेषाधिकार के उल्लंघन के लिए राज्यसभा से निलंबित किया गया है। आरोप है कि चार सांसदों ने शिकायत की थी कि राघव ने नियमों का उल्लंघन करते हुए उनकी सहमति के बिना उन्हें हाउस पैनल में नामित किया था। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा के निलंबन का प्रस्ताव रखा कि जबतक विशेषाधिकार समिति विशेषाधिकार हनन के मामले में अपनी रिपोर्ट नहीं देती, चड्ढा को निलंबित किया जाए। इसे राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकार कर लिया।

राज्यसभा बुलेटिन में राघव चड्ढा पर कार्रवाई की जानकारी

Latest Videos

बुधवार को राज्यसभा के एक बुलेटिन में कहा गया कि सभापति को सांसद सस्मित पात्रा, एस फांगनोन कोन्याक, एम थंबीदुरई और नरहरि अमीन से शिकायतें मिली हैं। सांसदों ने राघव चड्ढा पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है। बुलेटिन में कहा गया है कि सांसदों ने राघव चड्ढा पर अन्य बातों के अलावा उनकी सहमति के बिना उनके नाम शामिल करने का आरोप लगाया है। पीयूष गोयल ने कहा कि सभी छह सदस्य परेशान और आहत हैं। न्याय के लिए आसन की ओर देख रहे हैं।

दरअसल, चड्ढा ने 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023' पर विचार करने के लिए एक चयन समिति के गठन का प्रस्ताव रखा था और इसमें चार सांसदों के नाम शामिल थे।

चड्डा ने कहा-झूठे आरोप गढ़े गए

राघव चड्ढा ने कल आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें निशाना बनाया क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं कर सकती कि एक 34 वर्षीय सांसद ने उसके सबसे बड़े नेताओं पर हमला किया। उन्होंने भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि वे कोई भी कागज का टुकड़ा दिखाएं जहां उन्होंने किसी के जाली हस्ताक्षर किए हों। उन्होंने कहा कि भाजपा का मंत्र है 'एक झूठ को हजार बार दोहराओ और वह सच हो जाता है।'

राज्यसभा के नियमों को सूचीबद्ध करने वाली एक लाल किताब लहराते हुए चड्ढा ने कहा था कि चयन समिति के लिए अपना नाम प्रस्तावित करने के लिए किसी के हस्ताक्षर या लिखित सहमति की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई विवादास्पद विधेयक सदन में आता है और कोई सदस्य चाहता है कि मतदान से पहले इस विधेयक पर विस्तार से चर्चा की जाए तो वह इसे एक चयन समिति को भेजने की सिफारिश करता है। इस पैनल के लिए उन सांसदों के नाम प्रस्तावित किए जाते हैं। जो इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं समिति उनके नाम वापस ले सकती है। जब कोई हस्ताक्षर शामिल नहीं है तो यह फर्जी कैसे हो सकता है?

संजय सिंह की भी निलंबन अवधि बढ़ाई गई

आप के एक अन्य सांसद संजय सिंह के निलंबन की अवधि भी तब तक बढ़ा दी गई जब तक कि विशेषाधिकार समिति उनके खिलाफ शिकायतों पर फैसला नहीं कर लेती। गोयल ने कहा कि संजय सिंह ने अवज्ञा दिखाई और सदन नहीं छोड़ा। परिणामस्वरूप सदन नहीं चल सका। उन्होंने कोई पश्चाताप नहीं दिखाया, इसके बजाय वह अपने व्यवहार को उचित ठहराते रहे।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा में पीएम मोदी की स्पीच के बाद राहुल गांधी ने पूछा-मणिपुर हिंसा को रोका क्यों नहीं जा रहा इस पर जवाब देना चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts